कुनिहार-सुबाथू सड़क पर मलबे से दिक्कत

By: Feb 8th, 2017 12:05 am

कुनिहार – कुनिहार-सुबाथू सड़क पर कटिंग के बाद फैला मलबा वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है। हैरानी इस बात की है कि कटिंग उन जगहों पर भी की जा रही है, जहां पर कुछ दिन पूर्व लोक निर्माण विभाग ने इसी सड़क मार्ग पर टायरिंग भी करवाई थी। लाखों रुपए की राशि सड़क की मरम्मत के लिए खर्च करने के बाद कटिंग शुरू होने से सड़क की हालत पुनः खस्ता हो गई है। अवैज्ञानिक तरीके से चल रही कटिंग का पूरा मलबा मुख्य सड़क मार्ग पर ही रखा हुआ है। मामूली सी बारिश होने पर कटिंग से इकट्ठे किए गए पत्थर मुख्य सड़क पर गिर जाते हैं। कई महीने बाद भी सड़क के किनारों पर रखे मलबे को हटाया नहीं जा रहा है, जिस कारण लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है। आलम यह है कि कई स्थानों पर पत्थर व मलबे के सड़कों पर बिखरे जाने के फलस्वरूप एक वाहन भी इस सड़क पर बड़ी मुश्किल से निकल पाता है। जिला प्रशासन ने लोक निर्माण विभाग को कटिंग के बाद सड़कों पर रखे पत्थरों व मलबे को हटाने के निर्देश भी दिए थे, परंतु एक सप्ताह बीत जाने पर भी कोईर् कार्रवाई नहीं हुई है। लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता अर्की मंडल अजय सोनी ने कहा कि वह इस मामले में दिशा-निर्देश जारी करेंगे कि यह मलबा जल्द हटाया जाए।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App