कुल्लू में ड्यूटी ज्वाइन करने नहीं पहुंच पा रहे लाहुल के कर्मचारी

By: Feb 15th, 2017 12:05 am

केलांग – जिला लाहुल-स्पीति के लाहुल मंडल में शिक्षा विभाग के विभिन्न स्कूलों मे कार्यरत 23 दैनिकभोगी कर्मचारियों को शिक्षा विभाग ने छह फरवरी, 2017 को नियमित करने का आदेश जारी किया था। जिन्हें जिला से बाहर कुल्लू शिक्षा विभाग के विभिन्न स्कूलों में 15 दिनों के भीतर पद ग्रहण के आदेश दिए गए। लाहुल मंडल की कठिन भौगोलिक परिस्थिति व जिला से बाहर जाने के लिए इन दिनों हेलिकाप्टर सेवा ही एकमात्र साधन है। ऐसे में शिक्षा विभाग में नियमित किए गए कर्मचारी कुल्लू में पद ग्रहण करने के लिए हेलिकाप्टर सेवा नहीं मिल पाने के कारण कार्यभार ग्रहण करने में असमर्थ हैं। कर्मचारियों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए प्रधान ग्राम पंचयत मूरिंग गणेश लाल, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ लाहुल के प्रधान रामपाल ने सरकार से आग्रह किया है कि इन कर्मचारियों को कुल्लू जाने के लिए प्राथमिकता के आधार पर हेलिकाप्टर  उपलब्ध करवाया जाए अथवा उन्हें रोहतांग दर्रा खुलने तक लाहुल मंडल में ही अस्थायी तौर पर पद भार ग्रहण करने की अनुमति प्रदान की जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App