कुल्लू में मनरेगा कार्यों पर खर्च हुए 18.58 करोड़

By: Feb 14th, 2017 12:07 am

newsकुल्लू —  कुल्लू जिला में मनरेगा के तहत इस वित्त वर्ष में दिसंबर 2016 तक विभिन्न विकास कार्यों पर 18 करोड़ 58 लाख रुपए खर्च किए जा चुके हैं। यह जानकारी उपायुक्त यूनुस ने सोमवार को देवसदन में आयोजित जिला योजना विकास एवं 20 सूत्री कार्यक्रम समिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। बैठक में आनी के विधायक खूब राम आनंद भी उपस्थित रहे।  उपायुक्त ने बताया कि इस वित्त वर्ष में 541 नए जॉब कार्ड बनाए गए हैं और दिसंबर तक जिला में दस लाख 35 हजार कार्य दिवस सृजित किए गए। उन्होंने बताया कि जिला में न्यूनतम वेतन अधिनियम का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जा रहा है। इसके लिए जिला में 239 कार्य स्थलों का निरीक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत जिला में स्वयं सहायता समूहों के आर्थिक सुदृढ़ीकरण के लिए चालू वित्त वर्ष में तीन लाख 90 हजार रुपए की धनराशि रिवॉलविंग फंड के रूप में वितरित की गई है। इस योजना के तहत सात स्वयं सहायता समूहों को लाभान्वित किया गया। बैठक में इंदिरा आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, आईसीडीएस, पौधा रोपण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, ग्राम ज्योति योजना और अन्य योजनाओं की भी समीक्षा की गई। विधायक खूब राम आनंद ने विभागीय अधिकारियों को सभी योजनाओं को तुरंत कार्यान्वित करने और पात्र लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।

लुहरी-नित्थर-सैंज में बनेंगे टायलट

उपायुक्त यूनुस ने खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को सभी खाद्य सामग्रियों की गुणवत्ता की जांच और उचित मूल्य की सभी दुकानों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए। स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने बताया कि लुहरी, नित्थर और सैंज में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने समिति के गैर सरकारी सदस्यों व पंचायतों के जनप्रतिनिधियों से उक्त शौचालयों के लिए जमीन उपलब्ध करवाने में मदद करने का आग्रह भी किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App