कूहल में कचरा, जंगल में खुलेआम शौच

By: Feb 20th, 2017 12:07 am

newsपालमपुर —  स्वच्छता को लेकर फैलाई जा रही जागरूकता और खुला शौचमुक्त पंचायतों के किए जा रहे दावे मारंडा की धौलाधार कालोनी के बाशिंदों को कागजी नजर आ रहे हैं। पालमपुर से मारंडा को खलेट के जंगल के बीच से जोड़ने वाली सड़क के आसपास बनाए गए आलीशान मकानों में रहने वाले लोग काफी परेशान हैं। कारण यह कि लोग यहां से बह रही कूहल और आसपास खाली पड़ी भूमि को कूड़ेदान के तौर पर प्रयोग कर रहे हैं, तो किराए के मकानों में रह रहे प्रवासी जंगल का उपयोग शौचालय के रूप में कर रहे हैं। जंगल के आसपास अच्छे वातावरण में रहने का सपना पाले लोग गंदगी और सड़ांध से परेशान हो चुके हैं। यहां-वहां फेंकी जा रही गंदगी में खाना तलाशते बंदरों की तादाद लगातार बढ़ रही है, जो यहां के बाशिंदों की परेशानी में इजाफा कर रही है। किसी स्तर पर समस्याओं का समाधान न होते देख यहां के लोगों ने अब प्रशासन से गुहार लगाई है। धौलाधार कालोनी के डा. अरविंद ठाकुर, दिनेश व प्रकाश आदि ने उपमंडल अधिकारी को पत्र लिखकर इन समस्याओं से अवगत करवाया है। इन लोगों का कहना है कि लोग कूहल के आसपास घरों का कूड़ा-कचरा फेंक रहे हैं। एक ओर से कूड़ा कूहल में गिरकर पानी को दूषित कर रहा है, तो दूसरी ओर इससे बंदरों का जमावड़ा लगा रहता है। इतना ही नहीं, यहां रहने वाले अधिकतर प्रवासी जंगल में ही शौच को जा रहे हैं, जिससे स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। इन लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जंगल के क्षेत्र के आसपास तारबंदी करके यहां कचरा न फेंकने और शौच न करने की सूचना वाले बोर्ड लगाए जाएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App