कृषि विश्वविद्यालय के वीसी बनेंगे गाइड

By: Feb 2nd, 2017 12:01 am

पहली बार कुलपति पीएचडी स्कॉलर-एमएससी स्टूडेंट को दिखाएंगे राह

पालमपुर— कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के कुलपति ने एक नए प्रयास के तहत संस्थान के दो छात्रों को गाइड करने की जिम्मेदारी संभाली है। ऐसा प्रदेश कृषि विवि के इतिहास में पहली बार होने जा रहा है, जब कोई कुलपति बतौर गाइड दो छात्रों का मार्गदर्शन करेंगे। जानकारी के अनुसार कुलपति ने जिन दो छात्रों का गाइड के तौर पर मार्गदर्शन करेंगे उनमें एक पीएचडी और एक एमएससी का स्टूडेंट है। गौर रहे कि एमएससी व पीएचडी कर रहे विद्यार्थी संस्थान के ही किसी अध्यापक की देखरेख में अपना कोर्स पूरा करते हैं। अब तक विवि के संबंधित विभाग के वैज्ञानिक ही छात्रों के गाइड की भूमिका निभाते आए हैं। पिछले साल अगस्त माह में कृषि विवि के कुलपति का पद ग्रहण करने वाले प्रो. अशोक कुमार सरयाल शिक्षण को अपनी प्राथमिकता बताते आए हैं और वह कृषि विवि के ऐसे पहले वीसी बने थे जो बाकायदा कक्षाओं में पढ़ाने जाते हैं।  प्रो. सरयाल संस्थान के अध्यापकों को भी प्रोत्साहित करते रहे हैं और इसके परिणाम भी सामने आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार कुलपति के प्रोत्साहन से इस समय विवि के करीब तीन दर्जन अध्यापक स्वेच्छा से अतिरिक्त कक्षाएं ले रहे हैं। यूनिवर्सिटी की टाइमिंग सुबह दस से शाम चार बजे तक है, लेकिन ये अध्यापक सुबह दस बजे से पहले और शाम चार बजे के बाद कक्षाएं ले रहे हैं, जिसमें विवि के विभिन्न कालेजों के लगभग पांच दर्जन छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। अब कुलपति द्वारा दो छात्रों के गाइड की भूमिका निभाने से कृषि विवि में नई परिपाटी का आगाज हो गया है। प्रो. सरयाल इससे पूर्व हरियाणा के जिन संस्थानों में कार्यरत रहे, वहां पर भी छात्रों को पढ़ाने के साथ अन्य शिक्षण कार्यों में सहयोग देते रहे हैं। प्रो. सरयाल से मार्गदर्शन प्राप्त करने वाले छात्र उच्च पदों पर आसीन हैं।

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी

कृषि विवि के छात्र राष्ट्रीय स्तर की अनेक प्रतियोगी परीक्षाओं में  भाग लेते हैं। कृषि विवि में अब जो अतिरिक्त समय में कक्षाएं ली जा रही हैं, उसमें छात्रों को मुख्य तौर पर ऐसी परीक्षाओं के लिए तैयार किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App