खुले में फेंकी एक्सपायर दवाइयां

By: Feb 14th, 2017 12:07 am

newsभुंतर —  जिला कुल्लू के भुंतर में एक्सपायर दवाइयां खुले में ही फेंकी और जलाई जा रही हैं। नियमों को ताक पर रख मेडिकल स्टोर संचालक या क्लीनिक संचालकों ने सब्जी मंडी के साथ लगते इलाके में बड़ी तादाद में बायो मेडिकल वेस्ट दवाइयों को खुले में ही फेंक दिया है। यहां से गुजरने वाले छोटे बच्चे इन दवाइयों से खेल रहे हैं। लिहाजा, उक्त दवाइयां परेशानी का सबब बनने लगी हैं । मामले के सामने आने के बाद पुलिस और स्वास्थ्य विभाग इसकी जांच में जुट गया है। स्थानीय लोगों से जानकारी के अनुसार करीब दो तीन पूर्व दवाइयां यहां पर रास्ते के एक किनारे में फेंक दी गई हैं और कुछ को जला भी दिया गया है। इलाके  से होकर हर रोज दर्जनों की संख्या में लोग गुजरते हैं तो साथ ही स्कूली बच्चे और अन्य बच्चे भी यहां से गुजर रहे हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार बच्चे इन दवाइयों के साथ खेल रहे हैं और ऐसे में इनके द्वारा इन दवाइयों को गलती से प्रयोग करने का खतरा भी बढ़ गया है। ये दवाइयां किसने फेंकी हैं, इसके बारे में न तो यहां के आसपास के लोगों को पता है और न ही कोई मेडिकल स्टोर संचालक या क्लीनिक संचालक इसे फेंकने की बात कबूल रहा है। जानकारी के मुताबिक फेंकी गई दवाइयों में बड़ी संख्या में सिरदर्द, बुखार, पेट दर्द सहित अन्य बीमारियों की टेबलेट हैं, वहीं खांसी सहित अन्य बीमारियों के इलाज के लिए मरीजों को दिए जाने वाला सिरप भी शामिल है। बता दें कि पुरानी और एक्सपायर दवाइयों को खुले में फेंकना या जलाना नियमों के खिलाफ है और इस प्रकार की दवाइयों को सुरक्षित स्थान पर ही फेंका या जलाया जा सकता है, लेकिन मेडिकल स्टोर संचालक खुलेआम दवाइयों को फेंक नियमों को तार-तार कर रहे हैं। खुले में फेंकी गई ये दवाइयां यहां से गुजरने वाले और स्थानीय लोगों के लिए चर्चा का कारण बनी हुई हैं। स्थानीय लोगों ने विभाग से मांग की है खुले में दवाइयों को फेंकने वालों को पता लगाया जाए और इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। लोगों के अनुसार इससे पहले भी इस प्रकार के मामले सामने आए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App