गंभीर चुनौती तोड़ हिमाचल टॉप पर

By: Feb 1st, 2017 12:05 am

नादौन में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के टी-20 मुकाबले में मेजबानों की 48 रन से जीत

NEWSनादौन— अमतर मैदान पर गौतम गंभीर की सितारों से सजी दिल्ली की चुनौती तोड़ते हुए हिमाचल की क्रिकेट टीम ने 48 रन से जीत हासिल की। मंगलवार को हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तर क्षेत्र ट््वेंटी-20 मुकाबले में हिमाचल प्रदेश ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 163 रन का मजबूत स्कोर बनाने के बाद दिल्ली को नौ विकेट पर 115 रन पर थाम लिया। हिमाचल की तीन मैचों में यह दूसरी जीत है और वह आठ अंकों के साथ उत्तर क्षेत्र तालिका में चोटी पर पहुंच गया है। दिल्ली की तीन मैचों में यह लगातार दूसरी हार है और वह चार अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की शुरुआत खौफनाक रही और उसने पांचवें ओवर तक जाते-जाते तक अपने पांच विकेट मात्र 28 रन पर गंवा दिए। गंभीर छह, सार्थक रंजन पांच, शिखर 12 ,नीतीश राणा एक और उन्मुक्त चंद दो रन बनाकर पैवेलियन लौट गए। मिलिंद कुमार ने 31 गेंदों पर 31 रन, प्रदीप सांगवान ने 24 गेंदों पर 24 रन, पवन नेगी ने 15 रन और मनन शर्मा ने नाबाद 14 रन बनाकर भरपूर कोशिश की, लेकिन शीर्ष क्रम की नाकामी दिल्ली को भारी पड़ गई। दिल्ली 115 रन तक ही पहुंच सकी। 21 वर्षीय मध्यम तेज गेंदबाज पंकज जायसवाल ने 22 रन पर चार विकेट झटके। अक्षय चौहान को 29 रन पर दो विकेट मिले। बिपुल शर्मा और ऋषि धवन को एक-एक विकेट मिला। इससे पहले अंकुश बैंस ने 30 गेंदों पर 23 रन, पारस डोगरा ने 35 गेंदों पर 42 रन, कप्तान बिपुल शर्मा ने 19 गेंदों पर दो चौके और तीन छक्के उड़ाते हुए नाबाद 32 रन और ऋषि धवन ने 18 गेंदों पर सात चौके उड़ाते हुए नाबाद 37 रन ठोंककर हिमाचल को 165 के मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया। बिपुल और ऋषि ने छठे विकेट के लिए 70 रन की अविजित साझेदारी मात्र 5.4 ओवर में ही कर डाली। दिल्ली के  लिए मनन शर्मा ने 17 रन पर तीन विकेट लिए, जबकि इशांत शर्मा और पवन नेगी को एक-एक विकेट मिला। इशांत ने एक विकेट के लिए 39 रन लुटाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App