गलत बयानबाजी कर रही भाजपा

By: Feb 27th, 2017 12:05 am

बद्दी —  आरटीओ आफिस मसले पर अब दून ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामप्रकाश रनोट ने मोर्चा संभालते हुए भाजपा नेताओं को जमकर फटकार लगाई है। बीसीसी अध्यक्ष दून ने कहा कि भाजपाई इस मसले पर गलत बयानबाजी करके अपनी राजनीति चमकाने में लगे है। रनोट ने यहां जारी प्रेस बयान में कहा कि बीबीएन हमारा एक ही क्षेत्र है, चाहे वह ट्रक यूनियन हो या बीबीएनडीए। उन्होंने कहा कि सीएम ने हमारे विधायक के आग्रह पर बीबीएन में आरटीओ कार्यालय दिया है, जिसका फायदा हजारों ट्रक संचालकों समेत अन्य हजारों वाहनों को मिलना है। पहले ट्रांसपोर्टरों को अपने काम व परमिट लेने के लिए 70 किमी दूर सोलन जाना पड़ता था, जबकि अब यह काम उपमंडल मुख्यालय नालागढ़ में घर-द्वार ही हो जाएगा। 70 किमी आने जाने में जहां समय व्यर्थ जाता था, वहीं पैसा भी लगता था। यह बात भाजपा की पूर्व विधायक ने अपने कार्यकाल में क्यों नहीं सोची, बल्कि चुनाव से एक माह पहले सप्ताह में दो दिन यहां आरटीओ बैठाया था, जबकि स्टाफ सृजित नहीं करवाया। हमारी सरकार ने अगर बीबीएन मुख्यालय में फुलफलैज आरटीओ दिया है तो भाजपाइयों के पेट में दर्द में क्यों हो रहा है। क्या पहले समस्त कामों के लिए दून व नालागढ़ की जनता उपमंडल मुख्यालय नालागढ़ नहीं जाती है और भाजपाइयों ने संकीर्ण मानसिकता के चलते इसको क्षेत्रवाद में बांट दिया है और ऐसे लोगों को शर्म आनी चाहिए, जो छोटी-छोटी बातों पर राजनीतिक लाभ लेने की सोचते हैं। बीबीएनडीए मुख्यालय बीबीएन के एक छोर पर खुला है तो क्या उस समय नालागढ़ विस के लोगों ने उसका विरोध किया था। बीसीसी अध्यक्ष ने कहा कि दून भाजपा चार गुटों में बंट चुकी है और सभी नेता अपनी दावेदारी चमकाने के लिए अलग-अलग बयान दे रहे हैं, जबकि हकीकत यह है कि रामकुमार दून से दोबारा विधायक बनेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App