गुम्मा में 20 फरवरी से होगा क्रिकेट का घमासान

By: Feb 15th, 2017 12:05 am

शिमला  – जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा शिमला के गुम्मा क्रिकेट स्टेडियम में जिला स्तरीय क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। चैंपियनशिप 20 फरवरी से आरंभ होगी। चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए टीमों को 19 फरवरी तक एसोसिएशन के पास अपनी एंट्री जमा करवानी होगी। जिला शिमला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि टीमें एचपीसीए क्रिकेट अकादमी लालपानी व गुम्मा क्रिकेट स्टेडियम में अपने आवेदन जमा करवा सकती हैं। एंट्री फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि 19 फरवरी निर्धारित की गई। 19 फरवरी शाम को चार बजे की मुकाबले के लिए ड्रा भी डाले जाएंगे। उन्होंने बताया कि उक्त चैंपियनशिप में एक टीम में दो रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए 1500 रुपए एंट्री फीस देनी होगी। उक्त चैंपियनशिप में जिला शिमला से ताल्लुक रखने वाले खिलाड़ी ही भाग ले सकते हैं।

जिला के खिलाड़ी छाए

जिला शिमला क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाडि़यों ने वर्ष 2016 के दौरान बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। अंडर-14 व अंडर-16 जिला स्तरीय मुकाबले में टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया है। अंडर-19 आयु वर्ग में टीम रनरअप रही है, जबकि सीनियर वर्ग में जिला की टीम सेमीफाइनलिस्ट रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App