गेयटी में दिखेगी देश की कला यात्रा की झलक

By: Feb 17th, 2017 12:01 am

राष्ट्रीय सेमिनार के लिए जुटे 20 कलाकार

शिमला —  काष्ठ उर्त्कीण, चित्रकला, धातु एवं मूर्ति कला, पाषाण शिल्प कला एवं थंका चित्रकला में माहिर देश के 20 कलाकार शिमला में जुट गए हैं। गुरुवार को गेयटी थियेटर में शुरू हुए दस दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का उद्घाटन सेवानिवृत्त आईएएस पूर्व निदेशक भाषा एवं संस्कृति एवं सुप्रसिद्ध साहित्यकार व रंगकर्मी श्रीयुत श्रीनिवास जोशी, द्वारा किया गया। शिविर में जंहा प्रदेश से दस कलाकार भाग ले रहे हैं, वहीं बाहरी राज्यों से भी कालाकार शिमला पहुंचे हैं। इस कार्यशाला के दौरान तैयार की गई कलाकृतियों की प्रदर्शनी तथा नृत्य के पुरातन अभ्युदय से लेकर और वर्तमान तक की यात्रा को एक सांस्कृतिक कार्यक्रमके माध्यम से गेयटी में प्रदर्शित किया जाएगा। ललित कला अकादमी नई दिल्ली, भाषा एवं संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश तथा हिमाचल राज्य हस्तशिल्प एवं हथकरघा निगम के संयुक्त तत्त्वावधान में एक क्षेत्रीय कार्यशाला का आयोजन गुरुवार को गेयटी थियेटर में किया गया।  इस कार्यशाला के दौरान राम कुमार गौतम, प्रबंध निदेशक, हिमाचल प्रदेश राज्य हस्तशिल्प एवं हथकरघा निगम तथा डा. प्रेम शर्मा, उपाध्यक्ष, भाषा कला एवं संस्कृति अकादमी, हिमाचल प्रदेश उपस्थित रहे। इस आयोजन में सीएस कृष्णा सेट्टी प्रशासक ललित कला अकादमी, नई दिल्ली भी सम्मिलित होंगे। राष्ट्रीय सेमिनार तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भाषा एवं संस्कृति विभाग, कला भाषा एवं संस्कृति अकादमी हिमाचल प्रदेश तथा ललित कला अकादमी नई दिल्ली के संयुक्त तत्त्वावधान में हो रहा है।

ये बनाएंगे काष्ठ कलाकृतियां

शिविर मेें बाहरी राज्यों से आए कलाकारों में छेमत दोर्जे लेह लद्दाख, नरेंद्र सिंह व जसपाल सिंह अमृतसर, पवन साहू, संतोष कुमार साहनी, ललित मोहन भट्ट दिल्ली, पूजा पांडे असम, शिखा पांडे लखनऊ, चितरंजन और दीपिका गौतम दिल्ली से पहुंचे हैं। ये सभी कलाकार काष्ठ कलाकृतियों के साथ अन्य कलाकृतियों पर प्रस्तुति देंगे।

हिमाचली हुनर भी

हिमाचल से दोला राम, खेमचंद, निकाराम मेटल क्राफ्ट, हरदेव सिंह स्टोन कार्विंग, दोर्जे छोपल, ठांका पेंटिंग सहित अन्य कलाकार शामिल हैं। दस दिन के शिविर में सभी कलाकार अपनी कलाकृतियां तैयार कर उन्हें प्रदर्शनी में शामिल करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App