गोहर की गलियों में घूमे संत रविदास

By: Feb 11th, 2017 12:05 am

स्यांज – गोहर उपमंडल की ग्राम पंचायत स्यांज सहित नांडी में शुक्रवार को गुरु रविदास महाराज की जयंती पर गांव तरौण, गवाड़, रहली, धड़ेउग, फनीपरा सहित नांडी, चडवारा, छपराहण, पलोता आदि विभिन्न गांवों के लोगों ने कार्यक्रमों का आयोजन किया। इस दौरान स्यांज बाजार तक बैंड-बाजे, मोटरसाइकिल, गाडि़यों सहित नंगे पांव पैदल चल कर शोभायात्रा व झांकी निकाली गई। वहीं, नांडी पंचायत में भी दो तीन गांव व दूर-दूर से आऐ श्रद्धालुओं ने इकट्ठा होकर गांव-गांव तक शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा  में विभिन्न वर्ग के कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया और और पूजा-अर्चना की। गांव नांडी व गवाड़ में विशाल भंडारे का आयोजन हुआ और श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर पुण्य प्राप्त किया । इस दौरान रविदास युवक मंडल अंबेडकर नगर डैहर के सदस्यों द्वारा स्थानीय ग्रामीणों के साथ डैहर बाजार में भव्य झांकी निकाल उनका जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App