गोहर में मांगा स्ट्रीट वेंडर एक्ट

By: Feb 4th, 2017 12:05 am

गोहर – गोहर बाजार के रेहड़ी व खोखाधारकों ने स्थानीय प्रशासन व गोहर पंचायत से मांग की है कि उन्हें स्वरोजगार बरकरार रखने हेतु स्थायी बसेरे की व्यवस्था की जाए। उन्होंने अपनी मांगों को लेकर एसडीएम गोहर को सौंपे गए ज्ञापन में कहा कि गोहर में स्ट्रीट वेंडर्ज एक्ट लागू किया जाए, ताकि उनका धंधा बरकरार रह सके। एसडीएम राघव शर्मा ने यूनियन के पदाधिकारियों से कहा कि वे स्ट्रीट वेंडर्ज कानून का अध्ययन करके लोक निर्माण विभाग व स्थानीय पंचायत को उचित निर्देश जारी करेंगे। यूनियन के प्रधान ओम चंद ने कहा कि वर्तमान में गोहर बाजार में करीब 16 रेहड़ी व खोखाधारक पिछले कई सालों से अपना व अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं। सनद रहे स्थानीय प्रशासन ने हाल में गोहर बाजार की निशानदेही करवाकर अवैध रूप से बने खोखों को जल्द हटाने का फरमान जारी किया है, जिसके चलते रेहड़ी व खोखा धारकों ने संगठित होकर एक यूनियन का गठन किया है, जिसमें स्थानीय प्रशासन से गोहर में स्ट्रीट वेंडर्ज कानून लागू करने की मांग की गई है। इससे पूर्व रेहड़ी व खोखाधारकों ने यूनियन का गठन किया, जिसमें ओम चंद को सर्वसम्मति से प्रधान चुना गया है। इसके अतिरिक्त डोला राम उपप्रधान, भींदर पाल सचिव, जय सिंह सहसचिव तथा पूर्ण चंद को यूनियन का कोषाध्यक्ष चुना गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App