गोहर में 21 अबैध कब्जाधारी

By: Feb 6th, 2017 12:02 am

सूची जारी, लोक निर्माण विभाग की बासा से गोहर तक निशानदेही

चैलचौक— आरटीआई के तहत बासा से गोहर तक लोक निर्माण विभाग की निशानदेही का काम राजस्व विभाग ने पूरा कर लिया है। तीन दिन तक चली निशानदेही में राजस्व विभाग और लोक निर्माण विभाग के एक दर्जन कर्मचारीयों ने इस काम को पूरा किया। निशानदेही में गोहर के 21 लोगों के द्वारा अवैध कब्जे सड़क के किनारे पाए गए हैं। उपमंडलाधिकारी नागरिक गोहर राघव शर्मा ने बताया कि गोहर में स्ट्रीट वेंडर एक्ट को लागू करने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारीयों को इसे अध्ययन करने के बाद लागू के आदेश दे दिए गए है।

105 फुट ऊंचे तिरंगे पर लौटी किरणें

मंडी — प्रकाश व्यवस्था न हो पाने के कारण अकसर अंधेरे में डूबे रहने वाले पड्डल स्टेडियम स्थित 105 फुट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज पर प्रकाश की किरणें लौट आई हैं। इस बारे में अधिवक्ता समीर कश्यप ने उपायुक्त मंडी संदीप कदम को एक ज्ञापन प्रेषित किया था। अधिवक्ता ने बताया कि इस संदर्भ में मीडिया में खबरें आने के बाद प्रशासन हरकत में आया और एक दिन में ही राष्ट्रीय ध्वज की प्रकाश व्यवस्था ठीक कर दी गई। तिरंगे पर प्रकाश की व्यवस्था हो जाने पर अधिवक्ता ने उपायुक्त मंडी तथा सभी समाचार पत्रों व मीडिया का इस मामले के प्रति संजीदगी दिखाने के लिए आभार व्यक्तकिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App