चंडी में सात को टीबी

By: Feb 28th, 2017 12:05 am

सोलन   – स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीबी जैसी बीमारी को जड़ से मिटाने के लिए जिला भर में अलग-अलग अभियान चलाए जा रहे है। इसी संदर्भ में विभाग द्वारा 16 से 30 जनवरी तक टीबी के नए रोगियों की जांच के लिए फाइंडिंग एक्टीविटी विशेष कार्यक्रम चलाया गया था। इस अभियान में जिला सोलन में टीबी के 13 नए मामले सामने आए है। इस अभियान में स्वास्थ्य खंड चंडी में टीबी के सबसे ज्यादा  सात रोगी मिले है। जबकि सायरी खंड में इस अभियान में क्षयरोग का एक भी रोगी सामने नहीं आया है। जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में टीबी जैसी बिमारी से निपटने के लिए कड़े प्रयास किए जा रहे है, जिसके चलते कुछ दिनों पहले विभाग द्वारा जिला के अलग-अलग क्षेत्रों में एक विशेष  अभियान को चलाया गया, जिसमें टीबी के नए मरीजों की जांच की गई। इस अभियान के तहत स्वास्थ्य खंड चंडी में सबसे अधिक सात रोगी सामने आए, वहीं सायरी खंड में टीबी का एक भी रोगी नहीं मिला है।इस अभियान में नालागढ़ स्वास्थ्य खंड में टीबी के दिन तीन रोगी, धर्मपुर में दो और अर्की स्वास्थ्य खंड में एक रोगी सामने आया है। गौर रहे कि जिला भर में  658 रोगी नियमित दवा का प्रयोग कर रहे हैं। इसमें सबसे अधिक नालागढ़ खंड में 296 टीबी रोगी हैं, वहीं धर्मपुर ब्लॉक में 210, अर्की में 70, चंडी में 42 और सायरी ब्लाक में 40 टीबी के रोगी हैं।

बीबीएन में सबसे अधिक एमडीआर रोगी

जिला के बीबीएन क्षेत्र में अन्य क्षेत्रों की अपेक्षा अधिक क्षयरोग के  मरीज अधिक है। औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण बीबीएन में  बाहरी राज्यों के मजदूर अधिक रहते हैं। अधिकतर रोगी मजदूर और झुग्गियों में रहने ही रहते है, जिसके चलते यह लोग अपने स्वास्थ्य की तरफ ज्यादा ध्यान न देकर यह लोग रोजी रोटी कमाने में व्यस्त रहते हैं, वहीं इस प्रकार की बीमारी होने पर यह लोग समय पर इलाज नहीं करवा पाते व क्षयरोग की चपेट में आ जाते है। जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. वीके गोयल ने बताया कि सोलन जिला में 16 से 30 जनवरी तक टीबी के नए रोगियों की पहचान के लिए विशेष अभियान चलाया गया था, जिसमें जिला भर में टीबी के 13 रोगी सामने आए। उन्होंने बताया कि क्षयरोग की रोकथाम के लिए विभाग द्वारा हरसंभव प्रयास किए जा रहे है। उन्हांेने कहा कि जुलाई व दिसंबर में भी इस अभियान का दूसरा और तीसरा चरण पूरा किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App