चंबा बाजार में चहलपहल

By: Feb 1st, 2017 12:05 am

चंबा —  जिला में मंगलवार को बारिश-बर्फबारी का दौर थमने के साथ ही मौसम ने करवट बदल ली है। मंगलवार को चंबा जिला में चटख धूप खिलने से लोगों ने पिछले दो-तीन दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड से राहत महसूस की है। मंगलवार को लोगों ने धूप सेंकने का खूब आनंद उठाया। जानकारी के अनुसार चंबा जिला में पिछले दो-तीन दिनों से मौसम के बिगड़े मिजाज के चलते लोगों की दिक्कतें काफी बढ़कर रह गइ थी। जिला के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में बारिश से लोग ठंड से सिंहर उठे थे। मंगलवार सवेरे तक जिला में बारिश-बर्फबारी का दौर रहा। मंगलवार दिन चढ़ते ही अचानक मौसम ने करवट बदली। बर्फबारी व बारिश का दौर थमते ही आसमान से काले बादलों के गायब होने से सूर्यदेव ने खूब लालिमा बिखेरी। मंगलवार को लोगों ने चंबा के चौगान सहित घरों में धूप सेंकने का लुत्फ  उठाया।  मंगलवार को मौसम खुलने के बाद शहर के बाजारों में लोगों की काफी चहल पहल देखने को मिली। लोगों ने बाजार में पहुंचकर जमकर खरीददारी का लुत्फ  उठाया। लोगों के खरीददारी हेतु बाजार में पहुंचने से दुकानदारों के चेहरे भी खिल उठे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App