चंबा में 10 डिग्री तक पहुंचा तापमान

By: Feb 21st, 2017 12:07 am

newsचंबा – पिछले दो दिनों से बिगड़े मौसम के मिजाज से पहाड़ों ने एक बार फिर से तरोताजा बर्फ की चादर ओढ़ ली है। इसके साथ ही चंबा के माध्यम व निचले क्षेत्रों में गरजनों के साथ रविवार से शुरू हुई बारिश रात के बाद सोमवार को दिन के समय भी जारी रही। दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद जिला एक बार फिर ठंड की चपेट में आने लगा है। पिछले करीब दो सप्ताह से अधिक समय तक मौसम साफ रहने से खिली प्रचंड धूप से तापमान में वृद्धि होने से लोगों को गर्मी का अहसास होने लगा था। अब मौसम के फिर से करवट बदलने व मूसलाधार बारिश के बाद फिर से हल्की ठंड की स्थिति पैदा होने लगी है। प्रचंड धूप खिलने के बाद 13 डिग्री से ऊपर जा पहुंचे चंबा के तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट रिकार्ड की गई है। पिछले 24 घंटे में चंबा में 18 से 20 एमएम बारिश रिकार्ड की गई है। सोमवार को चंबा का मिनीमम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। उधर, सोमवार को बारिश के दौरान स्कूली छात्रों सहित सरकारी बाबुओं व अन्य लोगों को भी कार्य पर जाने व गंतव्य तक पहुंचने में परेशानियां झेलनी पड़ीं। 13 फरवरी को बाद विंटर एरिया में स्कूल शुरू हो जाने से देहात में नौनिहलों को स्कूल जाने के लिए दिक्कतें झेलनी पड़ी। मौसम विभाग ने मंगलवार को भी पहाड़ों में बर्फबारी व मैदानों में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App