चायल-टिक्करी मार्ग जल्द होगा पक्का

By: Feb 18th, 2017 12:05 am

कंडाघाट —  सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि चायल क्षेत्र में विभिन्न समस्याओं को समयबद्ध तरीके से सुलझाया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में वन विभाग से संबंधित विभिन्न मामलों को उच्च स्तर पर विचार-विमर्श के बाद जनहित में सुलझाया जाएगा। डा. शांडिल गत सायं चायल में वन मंडलाधिकारी सोलन, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग तथा हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड सोलन के अधिशाषी अभियंता के साथ वन्य क्षेत्र में सड़क निर्माण एवं अन्य समस्याओं पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। डा. शांडिल ने कहा कि चायल क्षेत्र के निवासियों को सुरक्षित वन क्षेत्र में मालिकाना हक दिलवाने का मामला प्रदेश सरकार के ध्यान में है। इस संबंध में कोई भी निर्णय नियमानुसार ही लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि चायल-टिक्करी मार्ग को शीघ्र ही पक्का किया जाएगा। उन्होंने प्रदेश विद्युत बोर्ड निगम लिमिटेड को निर्देश दिए कि चायल बाजार में स्ट्रीट लाइट को शीघ्र ठीक किया जाए, ताकि लोगों को समस्याओं का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों का यह कर्तव्य बनता है कि जनहित से जुड़े मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाए। प्रदेश सरकार सभी विधानसभा क्षेत्रों में विकास को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कृतसंकल्प है। चायल क्षेत्र में लोगों की सुविधा के लिए अनेक नवीन प्रयास कार्यान्वित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि चायल क्षेत्र में रात्रि के समय आपातकालीन परिस्थितियों में 108 एंबुलेंस सेवा उपलब्ध करवाने के लिए उचित स्तर पर निर्देश दिए जाएंगे। इस संबंध में तकनीकी समस्या को शीघ्र दूर करने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि चायल क्षेत्र के सभी संपर्क मार्गों की शीघ्र मरम्मत की जाए। उन्होंने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि क्षेत्र की सभी सिंचाई एवं पेयजल योजनाओं को सुचारू रखा जाए। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस समिति के सचिव हेमेंद्र ठाकुर, खंड कांग्रेस समिति कंडाघाट के अध्यक्ष अजय वर्मा, ग्राम पंचायत चायल के प्रधान महेश कनोजिया, ग्राम पंचायत बांजणी के प्रधान प्रेम कश्यप, ग्राम पंचायत पौधना के प्रधान संजीव ठाकुर, ग्राम पंचायत बांजणी के उपप्रधान जितेंद्र ठाकुर, ग्राम पंचायत चायल के उपप्रधान अनिल वर्मा, क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों के प्रधान, उपप्रधान, बीडीसी सदस्य अजय, उपमंडलाधिकारी कंडाघाट नीलम दुलटा, वन मंडलाधिकारी सोलन अशोक चौहान, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता विजय चौहान, प्रदेश विद्युत बोर्ड लिमिटेड के अधिशाषी अभियंता सीएस चावला, खंड विकास अधिकारी कंडाघाट ललित दुलटा सहित अन्य अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App