चीफ वार्डन का किया घेराव

By: Feb 28th, 2017 12:07 am

newsशिमला  —  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सोमवार को विवि प्रशासन व विवि के चीफ वार्डन का घेराव किया। एबीवीपी इकाई अध्यक्ष अमित ठाकुर व सचिव प्रदीप शर्मा की अगवाई में विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने चीफ वार्डन के सामने छात्रों को छात्रावासों में हो रही समस्याओं से अवगत करवाया। एबीवीपी ने विवि प्रशासन पर आरोप लगाया कि पिछले 28 फरवरी से विवि का नया सत्र शुरू हो चुका है और विवि के अंदर छात्रों की कक्षाएं लगे काफी दिन हो गए हैं, लेकिन अभी तक न तो छात्रावासों में मैसों का संचालन किया गया है और न ही पेयजल आपूर्ति हो पा रही है, जिसके कारण छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।  विद्यार्थी परिषद ने घेराव के दौरान प्रशासन व चीफ वार्डन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि एक दिन के भीतर मैसों का संचालन शुरू नहीं किया गया तो विद्यार्थी परिषद आम छात्रों को लामबंद करके प्रशासन के खिलाफ हल्ला बोलेगा। यही नहीं यह भी चेतावनी दी है कि जल्द वाईएसपी और कन्या छात्रावास का रेनोवेशन कार्य भी जल्द पूरा किया जाए, अन्यथा प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App