जामली में पुलिस ने फिर दी दबिश

By: Feb 21st, 2017 12:05 am

स्वारघाट —  वन विभाग की छडोल बीट के रतनपुर जंगल से अवैध खैर कटान मामले को हुए एक सप्ताह बीत चुका है, लेकिन अभी तक आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाए हैं। पुलिस द्वारा कई बार आरोपियों को पुलिस थाना में हाजिर होने के लिए कहा, लेकिन एक बार भी आरोपी हाजिर नहीं हुए हैं। इस  मामले में सोमवार को सदर पुलिस ने एक बार फिर जामली में संभावित ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है और पुलिस को खाली हाथ ही लौटना पड़ा । हालांकि इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिल चुकी है, जिसमें पुलिस ने खैर तस्करी के लिए प्रयोग में लाए गए ट्रक (एचपी11सी-0575)  को कोठीपुरा से बरामद कर लिया है। ग्रामीणों के अनुसार आरोपी अंडरग्राउंड हो चुके हैं और जिला से बाहर निकल गए  हैं। इस मामले में वन विभाग ने अपनी कार्रवाई पूर्ण कर दी है और सभी दस्तावेज और साक्ष्य पुलिस को दे दिए हैं, लेकिन अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए हैं। बता दें कि रविवार 12 फरवरी की  सुबह तडके करीब तीन बजे कुछ अज्ञात  लोग जामली के रतनपुर जंगल में अवैध कटान को अंजाम दे रहे थे कि जामली के  ग्रामीणों ने उन्हें देख लिया था और ग्रामीणों के मौके पर पहुंचने पर खैर तस्कर फरार हो गए थे। खैर तस्करी के इस मामले में जामली के ग्रामीणों ने चार लोग गिनाए हैं, जिनमें से तीन लोगों के नाम व पत्ते ग्रामीणों ने  विभाग  को दिए थे, जिनमें मुख्य आरोपी जामली क्षेत्र से ही संबंध रखता है । जबकि ग्रामीण एक खैर तस्कर की पहचान नहीं कर पाए थे। इसके अतिरिक्त ग्रामीणों ने खैर तस्करी के लिए प्रयोग में लाए गए ट्रक का नंबर भी पुलिस को दिया था। पुलिस ग्रामीणों द्वारा बताए गए ट्रक को कोठीपुरा के एक गैरेज से बरामद कर अपने कब्जे में ले चुकी है, लेकिन खैर तस्करी के आरोपी  पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App