जीएस बाली के किले के आसपास राजा की फौजें

By: Feb 3rd, 2017 12:05 am

धर्मशाला    – मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने चुनावी वर्ष कांगड़ा को अपने साथ बनाए रखने के लिए परिवहन मंत्री जीएस बाली के सियासी किले के इर्द-गिर्द अपनी फौजें सक्रिय कर दी हैं। मुख्यमंत्री शीतकालीन प्रवास के बहाने विधानसभा चुनावों के लिए कांगड़ा को साधने में जुट गए हैं। कांगड़ा से नेतृत्व की आवाज उठाने वाले मंत्री को सीएम ने उनके ही घर में बांधने के लिए सियासी तानाबाना बुन दिया है। बाली के साथ खड़े होने वाले सभी नेताओं को एक-एक कर अलग करते हुए मुख्यमंत्री ने अब उनके घर के निकट ही उनके बिना बड़ी रैली कर नई सियासी चर्चाएं शुरू कर दी हैं, जिससे परिवहन मंत्री कांगड़ा में ही उलझे रहें। सियासी जंग के बड़े खिलाड़ी वीरभद्र सिंह ऐसा पहले भी कई नेताओं के साथ कर चुके हैं। भले ही वह मेजर विजय सिंह मनकोटिया हों या फिर कौल सिंह, मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह विधानसभा चुनावों से एक वर्ष पूर्व ही माहौल बनाकर उनके खिलाफ खड़े होने वाले नेताओं को सियासी ताने बाने में उलझा कर अकेला छोड़, दूसरी ओर निकल जाते हैं।  शीतकालीन प्रवास के दूसरे चरण में भी परिवहन मंत्री जीएस बाली की मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों से  दूरी चर्चा बनी हुई है।  गुरुवार को परिवहन मंत्री के घर से कुछ ही दूरी पर एक एसोसिएट विधायक के हलके में विधायकों एवं अन्य नेताओं से मिलकर कांगड़ा की किलेबंदी का सियासी संकेत दिया । अकसर कांगड़ा प्रवास के दौरान नगरोटा बगवां में मुख्यमंत्री का प्रवास निर्धारित होता था, लेकिन इस बार दूसरे चरण के प्रवास में भी नगरोटा का नाम शामिल नहीं है। न ही नगरोटा के विधायक एवं परिवहन मंत्री मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं।

विधानसभा क्षेत्रों में सुविधाओं की हर पहल

जनता को एसडीएम कार्यालय से लेकर कालेज तक के लिए उपमंडल स्तर पर जाने से छुटकारा दिलाने के लिए विस क्षेत्रों में सुविधाएं देने की  सीएम ने नई पहल की है। भले ही चुनावी वर्ष में घोषणाओं के तोहफे से लोगों को संतोष करना पड़े, लेकिन भविष्य में इन्हें अमलीजामा पहनाना ही पड़ेगा। पूर्व में हुई घोषणाएं भी मूर्त रूप ले रही हैं। दूसरे चरण के पहले ही दिन कांगड़ा में शिक्षा, स्वास्थ्य से लेकर सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग तक के बड़े संस्थान खोलने के ऐलान कर मुख्यमंत्री ने कांगड़ा को साधने के लिए जुगत भिड़ा दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App