जैव विविधता पर कार्यशाला कल

By: Feb 8th, 2017 12:01 am

शिमला के सात विकास खंडों में आयोजित होगा प्रशिक्षण शिविर

 शिमला — हिमाचल प्रदेश जैव विविधता बोर्ड द्वारा नौ फरवरी को केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान, बैमलोई के सात विकास खंडों बसंतपुर, चौपाल, जुब्बल, कोटखाई, मशोबरा, ठियोग और रोहड़ू के समस्त ग्राम पंचायत प्रधानों तथा हितधारकों विभागों क्रमशः वन, आयुर्वेदा, मत्स्य, वानकी, कृषि, पशुपालन विभागों के अधिकारियों के लिए एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन शिमला में किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में शिमला के सात विकास खंड, पांच वन मंडलों के ग्राम पंचायत प्रधानों, अधिकारी एवं कर्मचारियों को जैव विविधता के महत्त्व, जैव विविधता प्रबंधन समितियों का गठन पंचायत स्तर पर, जैव विविधता रजिस्टर तैयार करने तथा शिमला के जैविक संसाधन पहुंच से साम्यपूर्ण लाभ आबंटन बारे अवगत कराया जाएगा। हिमाचल प्रदेश मुख्य सचिव वीसी फारका समारोह का शुभारंभ करेंगे। दोपहर बाद मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह समापन समारोह के मुख्यातिथि होंगे। वह राज्य विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण परिषद के लिए बनाई गई नवनिर्मित भवन का भी उद्घाटन करेंगे, जिसमें प्रदेश जैव विविधता बोर्ड, जलवायु परिवर्तन केंद्र तथा बौद्धिक सूचना केंद्र कार्य करेंगे। ये तीनों केंद्र भविष्य में उपरोक्त क्षेत्रों में तथा प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में कार्य कर रहे अधिकारियों, वैज्ञानिकों तथा मिनिस्ट्रिल स्टाफ को कार्य करने में आवश्यक जानकारी उपलब्ध करवाएंगे। मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश जैव विविधता बोर्ड की नई वेबसाइट भी लांच करेंगे। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय व राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अर्की द्वारा जैव विविधता पर एकांकी प्रस्तुत की जाएगी। इस एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में तरुण कपूर प्रधान सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, रोहन ठाकुर डीसी शिमला, अर्चना शर्मा निदेशक पर्यावरण एवं प्रौद्योगिकी विभाग, मुख्य अरण्यपाल आलोक नागर, वन विभाग एवं शिमला के विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारी तथा संबंधित कर्मचारी भाग लेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App