टांका मारते पकड़ा ट्रेनी कंडक्टर

By: Feb 8th, 2017 12:01 am

नगरोटा-शिमला बस में इंस्पेक्शन टीम ने धरा, सवारियों से पैसे लेकर भी नहीं दिए टिकट

शिमला — हिमाचल पथ परिवहन निगम ने एक प्रशिक्षु कंडक्टर को टांका मारते हुए पकड़ा है। जानकारी के तहत बस नगरोटा से शिमला जा रही थी और बस में कंडक्टर ने 13 यात्रियों को टिकट ही जारी नहीं की। इस बस में 34 संवारिया थीं, जिनमें से ट्रेनी कंडक्टर ने 13 यात्रियों के टिकट नहीं काटे थे, जबकि सवारियों से पैसे ले लिए गए थे। बस में की गई छापामारी के दौरान प्रशिक्षु कंडक्टर को 442 रुपए को गबन करने का दोषी पाया गया। यह मामला  हमीरपुर से आगे शिमला मार्ग पर उखली के आसपास सामने आया जब बस में चीफ इंस्पेक्टर जितेंद्र पाल, इंस्पेक्टर रमेश चंद और दलीप कुमार ने छापामारी कर यात्रियों के टिकट चैक किए। अब प्रशिक्षु कंडक्टर पर पैसों का गबन करने के लिए एफआईआर दर्ज की जाएगी।  इसके अलावा अब पकडे़ गए प्रशिक्षु कंडक्टर की सेवाएं भी नहीं ली जाएंगी। बताया जा रहा है कि मामला बीते रविवार का है। परिवहन निगम को लगातार घाटे से बचाने के लिए और निगम की आय में वृद्धि करने के लिए परिवहन निगम करीब छह माह से और सख्त हो गया है। इससे पहले भी निगम में करीब पांच कंडक्टरों पर एफआईआर दर्ज की गई है। निगम में पैसों का गबन करने के संबंध में और भी कई प्रशिक्षु कंडक्टरों के मामले निगम के कई डिपुओ में सामने आ रहे हैं, लेकिन यह पहला मौका है जब गबन करने वाले प्रशिक्षु कंडक्टरों पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।

सावधान! 400 इंस्पेक्टर्ज की नजर

हिमाचल पथ परिवहन निगम ने टांका मारने वाले कंडक्टरों पर शिकंजा कसने के लिए अभियान तेज कर दिया है। निगम के करीब 400 इंस्पेक्टर प्रदेश भर में लगातार छापामारी अभियान चला रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App