टापरी में विधानसभा उपाध्यक्ष का वेलकम

By: Feb 20th, 2017 12:05 am

भावानगर – हिमाचल प्रदेश कैबिनेट द्वारा जिला किन्नौर के टापरी में उपतहसील खोलने के आदेश पर मुहर लगाए जाने पर स्थानिय जनता द्वारा सरकार व विधानसभा उपाध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक जगत सिंह नेगी का धन्यवाद किया है। विधानसभा उपाध्यक्ष का टापरी पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया। उपतहसील खुलने के बाद पग्रामंग क्षेत्र के लोगों को राजस्व संबंधी कार्यों के लिए भावानगर नहीं आना पड़ेगा। यहां के लोगों ने विधानसभा उपाध्यक्ष का आभार प्रकट करने के लिए समारोह आयोजित किया। टापरी में उपतहसील खुलने से मीरू, उरनी, चगांव, युला, चोलिंग, पूनंग, जानी, रामनी, जनकपुरी सहित कई गांव के लोग लाभान्वित होंगे। उसके बाद टापरी में लोगों को संबोधित करते हुए विधानसभा उपाध्यक्ष जगत सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पग्रामंग क्षेत्र के लोगों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा किया गया है। उन्होंने कहा कि सीएम ने किन्नौर दौरे के दौरान टापरी को उपतहसील देने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि टापरी उपतहसील कार्यालय के नए भवन निर्माण के लिए बजट का प्रावधान किया गया है। जल्द ही उपतहसील भवन का निर्माण शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि टापरी में उपतहसील खुलने के बाद लोगों को प्रमाण पत्र बनवाने और अन्य कार्य के लिए अब भावानगर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि इससे खासकर गरीब लोगों को राहत मिलेगी। इस अवसर पर किन्नौर युकां अध्यक्ष प्रताप नेगी, जिला परिषद सदस्य सत्या देवी, मंगल दास नेगी, रतन सिंह नेगी, फुला सुख नेगी, छेरिंग टंडुप नेगी, विमला नेगी सहित कई लोग मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App