टीएमसी सांसदों ने फिर किया वाकआउट

By: Feb 4th, 2017 12:01 am

नई दिल्ली — तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने सरकार पर बदले की राजनीति और नोटबंदी का विरोध करने पर उसके लोकसभा सदस्य को अवैध तरीके से गिरफ्तार किए जाने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को राज्यसभा से बहिर्गमन (वाकआउट) किया। सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होते ही उपसभापति पीजे कुरियन ने शून्यकाल शुरू किया। इसी दौरान तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्राइन ने कहा कि वह दो मुद्दे उठाना चाहते हैं और इसके लिए वह नोटिस भी दे चुके हैं। इसी दौरान संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कुछ कहने की कोशिश की लेकिन तभी तृणमूल कांग्रेस के सदस्य सदन से बहिर्गमन कर गए।

लोकसभा की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित

नई दिल्ली —  लोकसभा में शुक्रवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा नोटबंदी से संबधित अध्यादेश के स्थान पर विधेयक पेश करने के दौरान तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुए भारी हंगामा किया, जिसके कारण सदन की कार्यवाही पहले एक बजे तक के लिए और बाद में सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App