ट्रंप की तेजी

By: Feb 3rd, 2017 12:02 am

( जयेश राणे, मुंबई, महाराष्ट्र )

अमरीका के एच1 बी वीजा को लेकर देश में काफी हलचल मची हुई है। भारतीय आईटी कंपनियों को इस वीजा को लेकर आने वाले वक्त में कुछ मुश्किलें पैदा होने की संभावना दिख रही है। अमरीका पहले से ही भारत का हाथ पकड़कर अपनी तरक्की की सीढि़यां चढ़ते आया है। इसी कारण अमरीका आज ‘महासत्ता’ बना। अमरीका अब अपने पैरों पर खड़ा हो सकता है, यह बात अच्छी तरह से जानने के बाद उन्हें अब अपने देश के लोगों को आगे लाना है। अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप अब अपने उस निर्णय से पीछे हटते नहीं दिख रहे। दूसरी बात यह कि किसी भी देश के लिए बढ़ती बेरोजगारी चिंता का विषय होता है। इस प्रश्न का हल ढूंढना है, तो दूसरे देश के लोगों को नौकरियां देने पर रोक लगाना जरूरी बनता है। ट्रंप ने आज वही किया है। अमरीका में जो नौकरियां हैं, उन पर अपने देश के लोगों को नियुक्त करके देश में बढ़ रही बेरोजगारी की समस्या को उन्हें मिटाना है। ट्रंप के इस निर्णय का वहां के लोगों ने स्वागत ही किया होगा। पिछली सरकार जिन समस्याओं को हल नहीं कर पाई, वहां की जनता ने उनके समाधान हेतु अब ट्रंप में विश्वास जताया है। लिहाजा चुनावी अभियान में जो वादे उन्होंने किए थे, उन्हें पूरा करने के उन्होंने प्रयास शुरू भी कर दिए हैं। इससे पता चलता है कि ओबामा की अपेक्षा ट्रंप निर्णय लेने में बहुत तेज हैं। अमरीका के अनुभव यही कहते हैं कि वहां एक बार जो निर्णय ले लिया जाता है, उसके विरोध के बावजूद उस स्टैंड को बदला नहीं जाता। अब देखना है कि जो भारतीय वहां सेवाएं दे रहे हैं, टं्रप उनके रोजगार की सुरक्षा में कौन सा रास्ता अपनाते हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App