ट्रांसफर होंगे वक्फ बोर्ड के इमाम-कर्मी

By: Feb 20th, 2017 12:15 am

newsशिमला – हिमाचल प्रदेश वक्फ बोर्ड के कर्मचारियों और इमामों के लिए भी ट्रांसफर पालिसी लाई जाएगी। बोर्ड के कर्मचारियों व इमामों के लिए अब तक कोई तबादला नीति नहीं है। हालांकि ये प्रदेश सरकार के ही कर्मचारी हैं, मगर सालों से इन्हें इधर से उधर नहीं किया जा सका है। ऐसे में बोर्ड प्रबंधन ने इनके लिए ट्रांसफर पॉलिसी लाए जाने का निर्णय लिया है। यह फैसला शनिवार को हुई वक्फ बोर्ड के निदेशक मंडल की बैठक में लिया गया है। इस बैठक में तबादलों को लेकर बोर्ड के निदेशक मंडल के सदस्यों में आपसी नोंकझोंक भी हुई जो अपने-अपने मत बैठक में पेश कर रहे थे। सदस्यों का कहना था कि इनके तबादलों के लिए किसी तरह के नियम नहीं हैं, लिहाजा वे तबदील नहीं किए जा सकते। बता दें कि बोर्ड के कर्मचारी भी सालों से एक ही स्थान पर कार्यरत हैं और वहीं इमाम भी जिस मस्जिद में लगे थे, वहीं पर डटे हुए हैं, जिससे वहां उनका एकाधिकार हो चुका है। ऐसे में बोर्ड की कार्यप्रणाली पर इसका विपरीत असर पड़ रहा है। इन परिस्थितियों को देखते हुए इनके लिए तबादला नीति लाने पर जोर दिया गया है और जल्दी ही तबादलों को लेकर फैसला भी ले लिया जाएगा। बोर्ड में नए सीईओ जहूर जैद्दी की तैनाती की गई है,  जिन्होंने पहली बैठक में ही बोर्ड के अध्यक्ष ख्वाजा खलिल उल्लाह के साथ मिलकर यह अहम फैसला लिया है। उधर, बोर्ड के नवनियुक्त सीईओ जहूर जैद्दी ने कहा कि बोर्ड में कर्मचारियों व इमामों के लिए तबादला नियम बनाए जाएंगे।

लीज मामलों पर नहीं बनी बात

बैठक में लीज धारकों के मामलों पर भी चर्चा की गई है लेकिन किसी तरह का कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। इसके लिए नौ मार्च को दोबारा से बैठक बुलाई गई है, जिसमें लीज से संबंधित मसलों पर चर्चा की जाएगी। बता दें कि चार साल से बोर्ड नए नियमों के तहत किराएदारों की लीज करने की बातें कर रहा है, परंतु लीज नहीं हो पा रही है, क्योंकि सदस्यों में ही इसे लेकर इत्तेफाक नहीं है। कुछ सदस्यों का इसमें कहना है कि नए नियम वर्ष, 2014 के बाद से लागू होने चाहिएं, जबकि उससे पहले कि किराएदारों पर पुराने नियम ही लागू रहें। वहीं केंद्र सरकार का एक्ट इसमें कुछ और ही कहता है, जिसके अनुसार नए सिरे से लीज होनी चाहिए। बोर्ड के अध्यक्ष ख्वाजा खलिल उल्लाह ने कहा कि लीज मामलों को निपटाया जा रहा है और इसके लिए विशेष बैठक बुलाई गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App