डीएसपी ने परखा कंडाघाट थाना

By: Feb 8th, 2017 12:05 am

कंडाघाट – डीएसपी हैडक्वार्टर सोलन वीसी नेगी ने मंगलवार को कंडाघाट थाने का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वीसी नेगी ने कंडाघाट थाने के पुलिस कर्मचारियों को पिछले काफी समय से जो लंबित मामले पड़े हैं, उनको जल्द निपटाने के आदेश दिए। मंगलवार को सबसे पहले वीसी नेगी ने थाने में विभिन्न धाराआें के तहत दर्ज मामलों की जांच की और पिछले काफी समय से लंबित पड़े मामलों को जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश दिए। थाने का निरीक्षण करने के बाद वीसी नेगी ने कंडाघाट के पुलिस कर्मचारियों के साथ क्राइम बैठक भी की। इस बैठक के दौरान हैडक्वार्टर सोलन डीएसपी वीसी नेगी ने क्षेत्र में चोरियों की घटनाएं रोकने के लिए कंडाघाट में गश्त बढ़ाने को कहा। बैठक के दौरान वीसी नेगी ने थाना प्रभारी कंडाघाट दलीप वर्मा को स्थानीय बाजार में जाम से निपटने को लेकर नो पार्किंग जोन में वाहन न खड़े होने देने के भी निर्देश दिए। वीसी नेगी करीब दो घंटे तक कंडाघाट थाने में रहने के बाद सोलन के लिए रवाना हो गए। थाना प्रभारी कंडाघाट दलीप वर्मा ने बताया कि मंगलवार को हैडक्वार्टर सोलन वीसी नेगी ने कंडाघाट थाने का निरीक्षण किया व क्राइम बैठक आयोजित की गई।हैडक्वार्टर सोलन डीएसपी सोलन वीसी नेगी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कंडाघाट थाने में काफी समय से लंबित मामलों को जल्द निपटाने के निर्देश दिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App