डीसी बोले, स्वीमिंग पूल के आसपास से काटो झाडि़यां

By: Feb 21st, 2017 12:07 am

newsबिलासपुर —  जिला में चल रहे विकासात्मक कार्यों की समीक्षा बैठक सोमवार को उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में जिला में मुस्कान अभियान को गति प्रदान करने के लिए इसमें कुछ परिवर्तनों के साथ नयापन लाने तथा इस बारे विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ शीघ्र बैठक आयोजित करवाने के लिए सीडीपीओ को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस बारे आयोजित की जाने वाली बैठक में विभागीय निदेशक को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया जाए, ताकि इस अभियान को जिला में और भी प्रभावपूर्ण ढंग से चलाया जा सके। बैठक में बिलासपुर में बनने वाले तरणताल बारे भी विस्तार से चर्चा हुई तथा एसडीओ लोक निर्माण विभाग डिवीजन नंबर-1 को निर्माण कार्य की प्रक्रिया को प्राथमिकता के आधार पर शुरू करने तथा ईओ नगर परिषद बिलासपुर को तरणताल स्थल से झाडि़यों इत्यादि को शीघ्र कटवाकर साफ करवाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार मॉडल कैरियर केंद्र के लिए भूमि चिन्हित करने तथा केंद्रीय स्कूल घुमारवीं के नाम भूमि हस्तांतरण को लेकर भी चर्चा हुई तथा जिला राजस्व अधिकारी को केंद्रीय स्कूल के नाम भूमि हस्तांतरण मामले को स्पीड अप करने को कहा गया। इसके अलावा बैठक में उपायुक्त कार्यालय की मरम्मत तथा उपायुक्त कार्यालय परिसर में स्थापित जिला एवं सत्र न्यायालय के रिकार्ड रूम को खाली करवाने बारे भी चर्चा हुई जिस पर एसडीओ लोक निर्माण विभाग ने बताया कि उपायुक्त कार्यालय की मरम्मत हेतु प्राक्कलन तैयार कर भेज दिया गया है। इसके अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के लंबित पड़े तमाम ऑडिट पैरों के शीघ्र समायोजन के लिए भी एजी आफिस शिमला से आए लेखा अधिकारी के माध्यम से समायोजित करवाने को भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। बैठक में सहायक आयुक्त राजेश धीमान, उपनिदेशक (शिक्षा) रवि जम्वाल, जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी श्याम कौंडल, जिला भाषा अधिकारी नीलम चंदेल, सहायक लोक संपर्क अधिकारी आईडी राणा, एसडीओ पीडब्ल्यूडी केके चौहान,  सीडीपीओ नीलम टाडू, ईओ नगर परिषद बिलासपुर केआर ठाकुर, लेखा अधिकारी (योजना) प्यारे लाल शांडिल भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App