डोम-झूला प्लॉटों का आबंटन तीन मार्च से

By: Feb 17th, 2017 12:05 am

बिलासपुर —  राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला 2017 आगामी 17 से 23 मार्च तक बिलासपुर के लुहणू मैदान में आयोजित किया जाएगा। मेले के दौरान डोम/झूला प्लॉटों का आबंटन तीन मार्च को दोपहर 12 बजे उपमंडलाधिकारी सदर बिलासपुर के कार्यालय में आरंभ किया जाएगा। उपायुक्त एवं अध्यक्ष राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला समिति ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि डोम/झूला प्लॉट प्राप्त करने के इच्छुक व्यक्ति को अपनी-अपनी टेक्निकल बीड़ तीन मार्च को प्रातः 11ः30 बजे तक मुक्किकल 50 हजार रुपए की धरोहर राशि नकद या बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से उपायुक्त एवं अध्यक्ष राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला समिति बिलासपुर के नाम हो, एसडीएम सदर के कार्यालय में देनी होगी। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार मेले के दौरान दुकान, प्लॉटों का आबंटन आठ मार्च को सुबह दस बजे आरंभ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हैंडलूम (चदरे) की दुकान लगाने वाले इच्छुक व्यक्ति दुकान लगाने के लिए तीन प्लॉट प्राप्त कर सकते हैं, जिसमें दो प्लॉटों का रेट कार्नर प्लॉट के आधार पर निश्चित किया गया है तथा अन्य सामान की दुकानें लगाने वाले इच्छुक व्यक्ति केवल दो प्लॉट ही ले सकते हैं जो कम्प्यूटर के माध्यम से आबंटित किए जाएंगे, जिसके लिए पहचान पत्र स्वयं हाजिर होकर बनवाना होगा। इसके साथ ही दुकान प्लॉट की बोली /नीलामी समाप्त होने पर उसी समय बोलीदाता को पूर्ण राशि जमा करवानी होगी। इसी प्रकार मेले की शोभा यात्रा के लिए पगडि़यों व दुपट्टों हेतु भी निविदाएं आमंत्रित की जाती हैं। इच्छुक व्यक्तियों की निविदाएं नमूना सहित 23 फरवरी सायं दो बजे तक एसडीएम सदर बिलासपुर के कार्यालय में पहुंचना अनिवार्य किया गया है। उन्होंने बताया कि निविदाएं इसी दिन सायं तीन बजे खोली जाएंगी। उपायुक्त एवं अध्यक्ष राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला समिति को बिना कारण बताए नीलामी की प्रक्रिया को रद्द करने का पूर्ण अधिकार होगा। डीसी ऋग्वेद ठाकुर के अनुसार प्लॉट लेने वाले व्यक्ति को पहचान पत्र सहित पूरे मेले के दौरान उपस्थित रहना होगा अन्यथा मौके पर प्लाट रद्द करके अन्य व्यक्ति को आबंटित कर दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App