तीन माह से नहीं मिली सैलरी

By: Feb 23rd, 2017 12:07 am

newsबिलासपुर —  सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग डिवीजन बिलासपुर में आउटसोर्स पर एनटीपीसी कालोनी जमथल, सिकरोहा, चांदपुर व एनबीटी बिलासपुर में ठेकेदारों के पास कार्यरत वर्करों ने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के अधिशाषी अभियंता को ज्ञापन सौंपा।  ज्ञापन के माध्यम से कर्मचारियों को तीन माह का वेतन व ईपीएफ के  भुगतान  के बारे में अधिशाषी अभियंता को अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि काम कर रहे वर्करों को समय पर वेतन भुगतान, पीएफ का हिसाब-किताब तथा अन्य सुविधाओं का भी वर्करों को लाभ नहीं दिया जा रहा है, जिस कारण कर्मचारियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने अधिशाषी अभियंता से मांग की है कि एक सप्ताह के भीतर उपरोक्त सभी मांगों को पूरा किया जाए, अन्यथा वर्कर कंपनी व विभाग का घेराव करने पर मजबूर हो जाएंगे। इस मौके पर वर्कर भगत सिंह, सुरजीत, अमित, सुभाष व प्रताप आदि उपस्थि रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App