तीर्थ दर्शन योजना को करें आवेदन

By: Feb 19th, 2017 12:02 am

चंडीगढ़— हरियाणा के पर्यटन मंत्री रामबिलास शर्मा ने बताया कि राज्य पर्यटन विभाग द्वारा तीर्थ दर्शन योजना तैयार की गई है, जिसके अंतर्गत प्रदेश के 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के वरिष्ठ नागरिकों का धार्मिक स्थानों पर भ्रमण करवाया जाएगा। इस योजना का लाभ सभी धर्मों के लोग उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत हरियाणा के बीपीएल परिवार से ताल्लुक रखने वाले वरिष्ठ नागरिकों का भ्रमण का पूरा खर्च और नॉन-बीपीएल परिवारों के वरिष्ठ नागरिकों का 70 प्रतिशत खर्च पर्यटन विभाग द्वारा वहन किया जाएगा। 60 वर्ष से ज्यादा आयु के हर वर्ष अधिकतम 250 वरिष्ठ नागरिकों को इंडियन रेलवे कैटरिंग एवं टूरिज्म कारपोरेशन द्वारा निर्धारित स्थानों पर भ्रमण करवाया जाएगा। यह सुविधा प्रत्येक जिला से एक लाख व्यक्तियों में से एक वरिष्ठ नागरिक को दी जाएगी। श्री शर्मा ने बताया कि भारतीय संस्कृति में तीर्थ यात्रा का विशेष महत्त्व है। तीर्थ यात्रा को आध्यात्मिक एवं पवित्र अनुभव माना जाता है और प्रत्येक व्यक्ति की इच्छा है कि वह अपने जीवन में कम से कम एक बार तीर्थ यात्रा पर अवश्य जाए। गरीबी के कारण कई लोग अपनी इस इच्छा को पूरा नहीं कर पाते। राज्य सरकार ने ऐसे वंचित लोगों के सपने को साकार करने के लिए ही तीर्थ दर्शन योजना शुरू करने का निर्णय लिया है। पर्यटन मंत्री ने बताया कि तीर्थ दर्शन योजना का लाभ उठाने वाले व्यक्ति को अपने नजदीकी तहसील, एसडीएम डीसी आफि स में आवेदन जमा करवाना होगा। निर्धारित संख्या से ज्यादा आवेदन आते हैं, तो जिला स्तर पर उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित कमेटी छंटनी करके सूची बनाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App