दो घंटे स्ट्राइक, बढ़ता रहा मर्ज

By: Feb 5th, 2017 12:07 am

NEWSचंबा – अपनी मांगों पर अडिग चिकित्सकों ने शनिवार को भी दो घंटे मरीज का चैकअप नहीं किया। सुरक्षा के लिहाज से अपने आप को महरूम समझ रहे चिकित्सकों ने लगातार दूसरे दिन अस्तापतालों में दो घंटे पेन डाउन हड़ताल पर रखी। शुक्रवार की तरह शनिवार को मरीजों का सही तरीके से चैकअप नहीं हो पाया। सुबह ही ठेठ देहात से गाड़ी में बैठक कर मरीज  तीमारदारों के साथ क्षेत्रीय अस्पताल चंबा पहुंचे, पर्ची बनवाने के बाद अन्य की तरह कतार में लग गए, लेकिन बारी आने से पहले ही डाक्टर पेन डाउन स्ट्राइक पर बैठ गए। घर के लिए निकलने वाली अंतिम गाड़ी का समय  नजदीक आता गया पर मरीज के मर्ज को कम करने की दवा नहीं मिल पाई। दुविधा में मरीज के साथ आए तीमारदार भी स्ट्राइक खत्म होने के बाद इस भीड़ में उनका नंबर लग पाएगा। इंतजार करने के  बाद भी समय पर नंबर न लगा तो गाड़ी निकल जाएगा। यह सब देखते हुए न चाहते हुए भी कई मरीजों ने निजी अस्तालों में जाकर अपना चैकअप करवाया। दो दिनों तक चिकित्सकों के दो घंटे पेन डाउन स्ट्राइक पर रहने से अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं पूरी तरह से चरमरा गई हैं। पहले से ही चिकित्सकों की कमी से जूझ रहे क्षेत्रीय अस्पताल चंबा में मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही चंबा उपमंडल स्तर भी शुक्रवार की तरह शनिवार को भी चिकित्सकों ने दो घंटे मरीजों का चैकअप नहीं किया, जिससे कई मरीजों को बिना चैकअप के ही निराश लौटना पड़ा। उधर, मेडिकल आफिर्ज एसोसिएशन के अध्यक्ष जीवानंद चौहान का कहना है कि स्ट्राइक को लेकर सरकार को एक माह पहले ही चेतावनी दी गई थी, लेकिन सरकार की ओर से कोई ठोस निर्णय नहीं लिया है। सुरक्षा प्रावधान के बिना डाक्टर्ज की सुरक्षा राम भरोसे  है।

सीएमओ से गुहार

चंबा- क्षेत्रीय अस्पताल चंबा में शनिवार को पर्ची न बन पाने से पर्ची काउंटर के पास लोगों की भीड़ जुट गई। लंबे समय तक इंतजार करने के बाद मरीजों की पर्ची नहीं बन पाई तो उन्होंने सीएमओ के पास जाकर इसका हल ढूंढने की गुहार लगाई। बाद में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के हस्तक्षेप के बाद पर्ची बनाने वाले सिस्टम में आ रही समस्या को हल करवाय गया, जिसके बाद मरीजों को पर्ची मिल पाई। अस्पतालों  में मैनुअल पर्ची प्रक्रिया को खत्म का कम्प्यूटराइज्ड (प्रिंट) आधारित हाईटेक पर्ची प्रक्रिया  को शुरू होने के बाद सिस्टम में तकनीकी खराबी आ जाने से मरीजों को पर्ची के लिए भी परेशानियों का सामना करना पड़ा,  जिससे लोग इस तरह की हाईटेक प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर रहे हैं। शनिवार को समय पर पर्ची न बन पाने तथा डाक्टर के पेन डाउन स्ट्राइक पर चले जाने से मरीजों को बिना चैकअप करवाए वापस

लौटना पड़ा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App