धर्मपुर-छेत्रां स्कूल में नवाजे मेधावी

By: Feb 21st, 2017 12:05 am

हरोली-दुलैहड़ —  कुछ लोगों को हरोली का चहुंमुखी विकास और विद्यार्थियों को देश व दुनिया की चुनौतियों के लिए सक्षम होते देखना रास नहीं आ रहा है। यह बात उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने सोमवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मपुर व छेत्रां के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में कही। उन्होंने कहा कि न तो हरोली में गांव व गरीब की सेवा का एजेंडा रुकेगा और न ही हरोली के विद्यार्थियों के बढ़ते कदम कोई रोक पाएगा। विद्यार्थियों को उनकी प्रतिभा को दिखाने का हर मंच प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाने के लिए वह स्वयं हरोली विधानसभा क्षेत्र के सभी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में जा रहे हैं और विद्यार्थियों से रू-ब-रू हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस विधानसभा हलके में शिक्षा का नेटवर्क लगातार सुदृढ़ किया जा रहा है और बेहतरीन शिक्षा सुविधाएं विद्यार्थियों को मुहैया करवाने के लिए ठोस कदम उठाए गए हैं। इस अवसर पर जिला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक ठाकुर, जिला परिषद सदस्य लखवीर लक्खी, गोविंद राम,  हरि चंद,  परमजीत कौर, हस्तशिल्प निगम के निदेशक राकेश दत्ता, प्रिंसीपल अवधेश कुमार यादव, अनिता कुमारी, विजय कुमार, छेत्रां की प्रिंसीपल आशा नेगी, अनिता, फकीर चंद, अशोक कुमार, वीरेंद्र सिंह व अशोक सेखड़ी आदि उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App