नए साल में फिर ‘पुरानी डगर’ क्राइम

By: Feb 8th, 2017 12:01 am

जनवरी माह में नौ कत्ल, 1454 आपराधिक मामले दर्ज

पालमपुर— नए साल के पहले माह में प्रदेश में क्राइम का ग्राफ  पिछले कुछ वर्षों के औसत अपराधों के अनुरूप ही रहा है। बीते तीन साल में हर माह दर्ज किए जाने वाले अपराधों की औसत 1435 के आसपास रही थी और इस साल जनवरी माह में प्रदेश में 1454 आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं। जनवरी माह में प्रदेश में आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत कुल 979 तथा लोकल एंड स्पेशल लॉ के तहत 475 मामले दर्ज किए गए हैं। देवभूमि में इस साल के पहले ही माह में कत्ल के नौ मामलों के साथ हत्या के प्रयास के तीन मामलों ने प्रदेश को हिला के रख दिया। इस दौरान महिलाओं के साथ दुराचार के 12 मामले प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर सामने आए, जबकि महिलाओं के साथ अन्य अपराधों का ग्राफ  66 तक जा पहुंचा। किडनैपिंग एंड अब्डक्शन की धाराओं के तहत प्रदेश में आठ मामले दर्ज किए गए। जनवरी माह में बर्गलरी के 48 मामलों के साथ चोरी की 42 वारदातें सामने आईं। एक्साइज एक्ट के तहत दर्ज मामलों की संख्या 296 रही और एससी-एसटी एक्ट की धाराओं के तहत भी नौ मामले दर्ज किए जा चुके हैं। जनवरी माह में प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं के दर्ज मामलों की संख्या 212 रही, जिसमें 70 लोगों की जान गई और 348 घायल हुए। सड़क दुर्घटनाओं के मामले में राहत की बात यह रही कि बीते तीन वर्ष में हर माह रोड एक्सीडेंट का ग्राफ 250 से अधिक रहा है। गौर रहे कि 2014 में प्रदेश में साल भर में 17122 मामले दर्ज किए थे, जबकि 2015 में यह आंकड़ा 17221 और 2016 में 17249 रहा था जो कि हर माह औसत 1435 के आसपास है।

एनडीपीएस के 98 मामले दर्ज

नशे के खिलाफ बीते साल जोर-शोर से शुरू की गई मुहिम इस साल भी जारी है। 2016 में जहां पिछले एक दशक के दौरान एनडीपीएस की धाराओं के तहत सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए थे, वहीं नए साल में भी यह मुहिम जारी है। बीते साल प्रदेश में एनडीपीएस के 928 मामले दर्ज किए गए थे जो कि हर माह औसतन 73 के करीब रहे तो इस साल जनवरी माह में ही यह आंकड़ा 98 पर जा पहुंचा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App