नगरोटा सूरियां एक गंदगी के जरिए अनेक

By: Feb 17th, 2017 12:05 am

नगरोटा सूरियां —  कहते हैं जहां साफ-सफाई होती है, वहां खुद भगवान होते हैं… लेकिन नगरोटा सूरियां का क्या करें। बाजार से लेकर गांव तक कोई ऐसी नाली या रास्ता नहीं, जहां गंदगी न हो। यही नहीं, यहां से निकल रही सूखाहार नहर में बाजार की गंदगी डाली जा रही है, जिससे सैकड़ों एकड़ जमीन में दूषित पानी पहुंच रहा है। दूसरी ओर स्थानीय बस स्टैंड पर सुबह से शाम तक छोटे-बड़े करीब हजार वाहन पहुंचते हैं, लेकिन जिसका जहां मन करता है, गाड़ी जमा देता है। ऐसे में व्यवस्था पर बुरा असर पड़ रहा है। प्रशासन ने समय रहते सख्ती न दिखाई तो हालात गंभीर हो सकते हैं। विकास खंड नगरोटा सूरियां की खंड मुख्यालय पंचायत नगरोटा सूरियां के पूर्ण स्वच्छता को लेकर बुरा हाल है। नगरोटा सूरियां बस अड्डे पर आज तक कोई शौचालय का निर्माण नहीं हो पाया है। बस स्टैंड के साथ बनी सूखाहार नहर गंदे नाले का रूप धारण कर चुकी है। मेहता चौक के पास पीडब्ल्यूडी की नाली बनी है। गंदगी के बीच लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो गया है। उधर, मुख्य बाजार में पंचायत द्वारा बिजली की स्ट्रीट लाइटें लगाई गई थीं। पूर्व पंचायत द्वारा उसका बिल न भरने से कनेक्शन काट दिया गया है। वहीं, बस अड्डे पर करीब रोजना 100 से अधिक छोटे-बड़े वाहन आते हैं, लेकिन शौचालय न होने से महिलाओं को भारी परेशानी होती है। उधर, सांसद शांता कुमार ने भी बस अड्डे पर शौचालय के निर्माण को बजट देने का वादा किया था। पूर्व सांसद राजन सुशांत ने भी दो लाख रुपए शौचालय बनाने के लिए अपने कार्यकाल में दिए थे, परंतु अभी तक एक पैसा खर्च नहीं हो पाया। खंड विकास अधिकारी ने बताया कि पंचायत को पैसा शौचालय बनाने के लिए डेढ़ लाख ट्रांसफर कर दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App