नवाही मंदिर में घपले की जांच

By: Feb 10th, 2017 12:01 am

सीआईडी ने डेढ़ दर्जन लोगों से की पूछताछ, राजस्व कर्मी भी शामिल

मंडी —  सरकाघाट उपमंडल के प्रख्यात धार्मिक स्थल नवाही माता मंदिर, जिसके साथ मंडी, हमीरपुर व बिलासपुर के लाखों लोगों की आस्थाएं जुड़ी हैं, के सरकारी नियंत्रण में आने के बाद हुए कथित घपले की जांच को लेकर सीआईडी ने अपनी जांच शुरू कर दी। गौरतलब है कि इस मंदिर को 28 मार्च, 2007 को प्रदेश सरकार ने अपने नियंत्रण में ले लिया था और पिछले दस सालों में इस मंदिर परिसर की हालत दयनीय बन चुकी है। मामले को लेकर गुरुवार को सीआईडी मंडी ने मंदिर से जुड़े रहे करीब डेढ़ दर्जन लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया था। इसमें राजस्व से जुड़े वे कर्मचारी भी शामिल थे, जो चढ़ावे की रकम को जमा करवाते थे या फिर हिसाब-किताब रखते थे। इनमें पटवारी-कानूनगो भी शामिल हैं। मंदिर बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक ईश्वर दास, प्रधान ललित जम्वाल, महिला प्रमुख निशा ठाकुर, पदाधिकारियों रमेश शर्मा व ध्यान सिंह चौहान ने बताया कि इस बाबत 12 फरवरी को एक बैठक रखी गई है तथा 21 फरवरी को लोग हाथों में मशालें लिए व मोमबत्तियां जलाकर सरकाघाट में प्रदर्शन करेंगे। साथ ही प्रशासन का घेराव किया जाएगा। यही नहीं, मंदिर बचाओ संघर्ष समिति इसके बाद मंत्रियों व मुख्यमंत्री का भी घेराव करेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App