नशे की दौड़ में कैंसर की जीत

By: Feb 4th, 2017 12:01 am

साल दर साल बढ़ रहे मरीजों के आंकड़े

पालमपुर —  आधुनिकता व फैशन की दौड़ में युवाओं में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति आने वाले समय के लिए शुभ संकेत नहीं है। तंबाकू व अन्य ऐसे पदार्थों से कैंसर के रोगियों की संख्या में भी साल दर साल दर्ज की जा रही बढ़ोतरी इस बात का संकेत देती है कि गंभीर होते जा रहे इस विषय पर साल में चंद शिविर लगाकर ही अपने कर्त्तव्य से इतिश्री नहीं की जा सकती। आंकड़े बताते हैं कि पूरे विश्व में हर साल कैंसर व तंबाकू के सेवन से करीब 80 लाख लोग मौत के मुंह में समा जाते हैं। चिंताजनक यह भी है कि विश्व में जितने लोग मौत का ग्रास बन रहे हैं, उनमें से 13 प्रतिशत किसी न किसी तरह के कैंसर से पीडि़त होते हैं। प्रदेश में कैंसर की चपेट में आने वाले लोगों में महिला व पुरुष दोनों शामिल हैं। चिकित्सकों के अनुसार कैंसर के पीछे धूम्रपान की आदत एक बड़ा कारण है। कैंसर पीडि़तों की संख्या के हिसाब से उत्तर प्रदेश सबसे आगे है, जहां यह आंकड़ा दो लाख के आसपास है, जबकि महाराष्ट्र में कैंसर पीडि़तों का आंकड़ा एक लाख के पार है। 2014 के आंकड़ों के अनुसार देश के उत्तरी राज्यों में कैंसर के सबसे कम मामले हिमाचल में सामने आए थे, जबकि पंजाब में इनकी संख्या 25026, हरियाणा में 23336, दिल्ली में 15160 और जम्मू-कश्मीर में 11815 रही थी। कैंसर को लेकर लोगों विशेषकर युवा वर्ग को अधिक से अधिक जागरूक करने की आवश्यकता है, जिससे कि कैंसर पीडि़तों की संख्या पर रोक लगाई जा सके। इंडियन काउंसिल ऑफ  मेडिकल रिसर्च द्वारा जारी आंकड़े बताते हैं कि देश भर में कैंसर पीडि़तों का सालाना आंकड़ा 12 लाख के आसपास है, वहीं प्रदेश में यह आंकड़ा छह हजार के पार पहुंच चुका है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App