नहर खोदने को तैयार पंचकूला

By: Feb 23rd, 2017 12:02 am

इनेलो के पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी कालका में बोले, अंबाला के इस्माइलुर से पंजाब पहुंच करेेंगे खुदाई

कालका— एसवाईएल नहर की खुदाई को लेकर पंचकूला में भारी जोश है। यह बात जनजागरण अभियान के दौरान सामने आई, क्योंकि इनेलो प्रदेश के लोगों के हितों के लिए संघर्ष कर रही है। उक्त शब्द इनेलो के पूर्व विधायक, कालका, एवं जिला प्रधान प्रदीप चौधरी ने कालका में कहे, वह इनेलो नेता संत राम के घर पर शोक व्यक्त करने  आए थे और उसके बाद उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला के नेतृत्व में लाखों लोग हरियाणा के किसानों के हक के लिए आज अंबाला के इस्माइलपुर से पंजाब में घुसकर नहर की खुदाई करेंगे और खुदाई हर हालत में होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस एसवाईएल के नाम पर राजनीति कर रहे हैं, जब माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने एसवाईएल पर हरियाणा का हक जाहिर कर दिया तो ऐसे में भाजपा का ढिलमूल रवैया उसकी मिलीभगत की और इशारा कर रहा है और सरकार ने एसवाईएल का पानी लाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया। उधर हरियाणा कांग्रेस के नेता पंजाब में उस अपनी पंजाब कांग्रेस के लिए वोट मांग रहे थे, जिनके मेनीफेस्टो में सबसे पहले हरियाणा को पानी नहीं देने को घोषणा थी। चौधरी ने कहा कि इनेलो ने पूरे प्रदेश में जनजागरण अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया और इसी कड़ी में पंचकूला में भी जनजागरण अभियान के तहत नुक्कड़ सभाएं आयोजित की गईं और इस दौरान लोगों में हरियाणा के हक को लेकर भारी जोश नजर आया और गुरुवार सुबह पंचकूला जिला से भारी संख्या में लोग एसवाईएल की खुदाई को लेकर अंबाला पहुचेंगे, सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सरकार झूठे वायदे कर समय निकाल रही है और जनता फि र उसका ऐसा हाल कर देगी कि सत्ता से पहले तो 3.4 एमएलए जीत भी जाते थे आगे वे भी नहीं आएंगे। इस दौरान उनके साथ कालका शहरी प्रधान सुशील गर्ग, गौतम भारद्वाज इत्यादि मौजूद थे।

नहर की खुदाई राजनीतिक ड्रामा

अंबाला —एसवाईएल के पानी को लेकर इनेलो द्वारा नहर की खुदाई को लेकर की जा रही नौटंकी केवल मात्र एक राजनीतिक ड्रामा है। इनेलो की राजनीतिक जमीन सूख चुकी है, वह केवल खुदाई के नाम पर राजनीतिक ड्रामा रचकर जनता को बहलाने का काम कर रही है। इनेलो ने सत्ता में रहते हुए कभी भी एसवाईएल के पानी को हरियाणा में लाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया। इनके कारनामों से जनता भली-भांति परिचित है। यह बात अंबाला शहर के विधायक असीम गोयल ने बुधवार को  अपने आवास पर कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान कही। इस मौके पर उन्होंने कहा कि एसवाईएल के पानी को लेकर इनेलो द्वारा नहर की खुदाई करने वाले स्थान पर बीजेपी के पदाधिकारी उनका दूध, जलेबी व बिकासूल के कैप्सूलों से उनका स्वागत करेंगे। उन्होंने कहा कि जब उनकी हरियाणा में सरकार थी और पंजाब में भी बादल की सरकार थी, लेकिन तब भी उन्होंने एसवाईएल नहर का पानी हरियाणा में लाने के लिए कोई कदम नहीं उठाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App