नाटी पर जमकर झूमा एवीएन स्कूल

By: Feb 17th, 2017 12:05 am

नाहन —  स्थानीय एवीएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल नाहन में गुरुवार को एक विदाई समारोह आयोजित किया गया, जिसमें जमा दो कक्षा को जमा एक कक्षा की ओर से विदाई पार्टी दी गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य केके चंदोला ने बताया कि स्कूल की जमा दो कक्षा के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। बच्चों ने अपने अध्यापकों सहित जमा दो के विद्यार्थियों को टाइटल भी दिए। विद्यार्थियों को अपने शुभकामना संदेश में प्रधानाचार्य ने कहा कि यदि वे जीवन में सदैव श्रम की भावना के प्रति आदर रखेंगे तो निश्चित ही सफलता के स्वप्न तय करके मंजिल प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसमें नितेश चौहान ने आकर्षक सोलो डांस की प्रस्तुति दी। संदीप, दिव्या, रिया, ईरम, फिजा, यामिनी व साक्षी ने गु्रप डांस, जबकि पारूल ने एकल नृत्य के अलावा मनीषा ने सोलो सांग प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान मनीषा व उसके सहयोगियों ने आकर्षक पहाड़ी नाटी की प्रस्तुति से उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके अलावा जतिन के एकल गीत ने भी खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम के दौरान इंद्रप्रीत, शीतल, पायल, कोमल, रिया, नंदिनी ने नृत्य, जबकि निखिल ने एक गाने की प्रस्तुति दी। इसके अलावा राहुल पोजटा, रविंद्र, रजत, आर्यन, निखिल व निशांत की पहाड़ी नाटी की प्रस्तुति कार्यक्रम का आकर्षण रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App