निखिल मिस्टर-रीता मिस फेयरवेल चुनी

By: Feb 12th, 2017 12:05 am

रामपुर बुशहर – राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दत्तनगर में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्त्वावधान में विदाई समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाचार्य कृष्ण सिंह नेगी बतौर मुख्यातिथि शरीक हुए। इस मौके पर छात्राओं द्वारा मुख्यातिथि को बैज लगाकर सम्मानित किया गया। समारोह का आगाज मुख्यातिथि ने दीप प्रज्वलित कर किया। समारोह की शुरुआत राष्ट्रगीत वंदेमातरम् से की गई। विद्यालय के हिंदी प्रवक्ता सुदर्शन शर्मा ने बताया कि यह विदाई समारोह जमा एक की छात्राओं ने जमा दो की छात्राओं के लिए आयोजित किया। इस दौरान जमा एक की छात्राओं ने जमा दो की छात्राओं का माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर स्कूल की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर खूब मनोरंजन किया। सबसे पहले प्रिया, सोनिका और प्रिया कुमारी ने स्वागत गीत पेश किया। इसके बाद विद्यार्थियों ने किन्नौरी, पहाड़ी, पंजाबी और हिंदी गानों पर नृत्य पेश किए। समारोह में प्रदीप ने पहाड़ी गीत गाकर सभी को झूमने पर विवश किया। इसके अलावा युवराज, रजत व ज्योति नेगी ने कई गानों पर प्रस्तुतियां देकर खूब समां बांधा। वहीं प्रीति, पूजा, काजल, दीपिका, कमलेश आदि ने हिमाचली नाटी प्रस्तुत कर धमाल मचाया। वहीं जमा दो के छात्रों के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गईं। इसमें अंकुश शर्मा ने प्रथम स्थान पर बाजी मारी। पेपर डांस में रविशु व पीयूष ने प्रथम स्थान हासिल किया। मिस्टर व मिस फेयरवेल प्रतियोगिता में निखिल मेहता मिस्टर फेयरवेल और रीता डोगरा मिस फेयरवेल चुनी गई। समारोह के आखिर में छात्राओं ने डीजे पर झूमकर खूब मस्ती की। विदाई ले रही छात्राओं ने कनिष्ठ वर्ग की छात्राआें से अपने अनुभव साझा किए। अंत में मुख्यातिथि ने विजेता छात्र-छात्राआें को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने समस्त छात्रों को भावी जीवन की शुभकामनाएं देते हुए ईमानदारी, कर्त्तव्यनिष्ठा और मेहनत से अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर स्कूल के सभी शिक्षक और कर्मचारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App