निसान की माइक्रा का कुल्लू दीवाना

By: Feb 11th, 2017 12:40 am

‘दिव्य हिमाचल’ ऑटो फेयर में खूब उमड़ रही ग्राहकों की भीड़

newsकुल्लू — प्रदेश के अग्रणी मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ के तीन दिवसीय ऑटो फेयर के दूसरे दिन लोगों की खूब भीड़ उमड़ी रही। दूसरे दिन ऑटो फेयर का शुभांरभ रैली निकालकर किया गया। रैली को मुख्य प्रायोजक एसपीजी निशान के अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।  तीन दिन तक चलने वाले इस ऑटो फेयर को लेकर कुल्लूवासियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। दूसरे दिन भारी संख्या में लोग यहां गाडि़यां खरीदने के लिए पहुंचे। ऑटो फेयर में जहां लोगों को लग्जरी गाडि़यां खरीदने को मिल रही हैं, वहीं दोपहिया वाहन भी ग्राहकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। नौ से 11 फरवरी तक चलने वाले इस तीन दिवसीय ऑटो फेयर के दूसरे दिन ऑटो फेयर में इस बार मुख्य प्रायोजक की भूमिका निभा रहे निसान के अधिकृत विक्रेता एसपीजी निसान शिवांश ऑटो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड मंडी की गाडि़यां भी ऑटो फेयर की शान को बढ़ाए हुए हैं। दूसरे दिन निसान की माइक्रा लोगों की पहली पंसद बनी। गणेशा मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड गुटकर मंडी, स्कोडा के अधिकृत विक्रेता देवभूमि मोटर्स मंडी, एसएमएल साई मोटर्स मंडी, टाटा मोटर्स हाईटेक सतलुज मोटर्स बाशिंग कुल्लू, दूसरे दिन टाटा मोटर ने भी सूमो गोल्ड व जस्ट की डिलीवरी ग्राहक को की। श्री बोसाई एग्रो सर्विस भुंतर, फोर्स के अधिकृत विक्रेता राम हरि मोटर्स मंडी, फोक्सवैगन मंडी, टोयोटा के अधिकृत विक्रेता आनंद टोयोटा आनंद ऑटोकेयर प्राइवेट लिमिटेड, होंडा के अधिकृत विक्रेता पद्म होडा कुल्लू, ईको राइड एंटरप्राइजेज कुल्लू, संत ऑटो लिंक्स प्राइवेट लिमिटेड बाशिंग की क्रिएटा भी लोगों को खूब भायी। दूसरे दिन दो गाडि़यों की बुकिंग की गई। टीवीएस कुल्लू की गाडि़यां भी लोगों को खरीदने व निहारने को मिल रही हैं। दूसरे दिन लोगों ने गाडि़यों की टेस्ट ड्राइव का भी लुत्फ उठाया। ऑटो फेयर में लोगों को फाइनांस की सुविधा भी विशेष रूप से उपलब्ध की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App