नीट को पहली तक आवेदन

By: Feb 18th, 2017 12:01 am

प्रदेश के मेडिकल-डेंटल कालेजों में प्रवेश के लिए सात मई को होगी परीक्षा

शिमला  —  शैक्षणिक सत्र-2017-18 के लिए एमबीबीएस एवं बीडीएस पाठ्यक्रमों के लिए प्रदेश के सरकारी एवं गैर-सरकारी मेडिकल एवं डेंटल कालेजों में दाखिला राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट-यूजी)-2017 की मैरिट के आधार पर किया जाएगा। यह प्रवेश परीक्षा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दिल्ली द्वारा सात मई को आयोजित की जाएगी। इसके लिए आवेदन करने की ऑनलाइन प्रक्रिया केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दिल्ली की वेबसाइट 222.ष्ड्ढह्यद्गठ्ठद्गद्गह्ल. ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ के माध्यम से 31 जनवरी से शुरू हो चुकी है, जो पहली मार्च तक जारी रहेगी। परीक्षा नियंत्रक डा. जेएस नेगी ने बताया कि विस्तृत जानकारी के लिए सीबीएसई द्वारा जारी किए गए प्रोस्पेक्टस को देखें, जो कि उक्त वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसके दृष्टिगत एमबीबीएस एवं बीडीएस पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा अलग से कोई प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दिल्ली द्वारा उक्त प्रवेश परीक्षा की मैरिट अखिल भारतीय रैकिंग के आधार पर जारी की जाएगी। जो पात्र अभ्यर्थी उक्त प्रवेश परीक्षा को उत्तीर्ण करने के साथ-साथ एमबीबीएस एवं बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए राज्य एवं प्रबंधकीय कोटे के अंतर्गत दाखिले के लिए राज्य सरकार द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंड को पूर्ण करेंगे, उनसे उचित समय पर पृथक से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाएंगे। इसके लिए सूचना काउंसिलिंग प्रोस्पेक्ट्स सहित निदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान हिमाचल प्रदेश की वेबसाइट www.hp.gov.in/hpdmer तथा विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.hpuniv.in एवं www.hpuniv.nic.in पर उपलब्ध होगी। बहरहाल, अभ्यर्थी अस्थायी रूप से पात्रता मानदंड के बारे में जानकारी पिछले वर्ष के प्रोस्पेक्ट्स से प्राप्त कर सकते हैं, जो कि विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। अभ्यर्थी निर्धारित समय के भीतर उक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करें। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दिल्ली द्वारा जारी की गई अधिसूचना के लिए उक्त प्रवेश परीक्षा के लिए कुल तीन प्रयास प्रदान किए गए हैं और नीट-यूजी-2017 को पहला प्रयास माना जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App