नैजा कैपू टीम ने चूमी क्रिकेट ट्रॉफी

By: Feb 12th, 2017 12:05 am

ठियोग – नारकंडा ब्लॉक की किरटी पंचायत नैजा केपू नजदीक बिथल गांव में आठ दिवसीय जमींदार यूथ स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ। समापन अवसर पर ठियोग के पूर्व विधायक राकेश वर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उनके साथ पंचायत के लोग व भाजपा मंडल ठियोग-कुमारसैन के पदाधिकारी भी विशेष रूप से मौजूद थे। प्रतियोगिता में कम से कम 20 टीमों ने भाग लिया और प्रतियोगिता में विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। इसमें प्रथम जमींदार यूथ स्पोर्ट्स क्लब नेजा कैपू रहा। विजेता टीम को ट्रॉफी व 50 हजार देकर सम्मानित किया गया। वहीं उपविजेता शिवान टीम रही, जिसे ट्रॉफी व 22 हजार रुपए देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के सफल आयोजित पर मुख्यातिथि राकेश वर्मा ने ऐच्छिक निधि से 31 हजार रुपए की नकद राशि दी और खेल प्रतियोगिता को बढ़ावा देने के लिए युवाओं का मनोबल बढ़ाया। इस अवसर पर पूर्व विधायक राकेश वर्मा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल में आगामी सरकार भाजपा की होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के इन चार वर्षों में, जिस तरह से आम आदमी का शोषण हुआ है, उससे लोग तंग आकर भाजपा को अपना बहुमत देने को तैयार हैं और भारी बहुमत के साथ प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि यदि ठियोग-कुमारसैन के लोगों ने उन्हें विधानसभा में जाने का मौका दिया तो विकास कार्य को लेकर वे पहले भी संघर्ष करते आए हैं और आगे भी लोगों के काम को बिना किसी भेदभाव के किया जाएगा। उन्होंने कहा कि युवाओं में क्रिकेट के प्रति रुचि बढ़ी है, जिसका श्रेय अनुराग ठाकुर को जाता है। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर ने हिमाचल में क्रिकेट को पहचान दिलाई है। उन्होंने कहा कि ठियोग-कुमारसैन से भी कई प्रतिभाएं प्रदेश के लिए चुनी गई हैं। इस अवसर पर स्पोर्ट्स क्लब के प्रधान अंकुर, ग्राम केंद्र के प्रधान धनेश्वर ठाकुर, विजय, संतोष, कमेलश, अश्वनी, अंकुर ठाकुर व कई अन्य लोगों ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App