नैनाटिक्कर में सुधरी पार्किंग व्यवस्था

By: Feb 1st, 2017 12:05 am

नैनाटिक्कर — स्थानीय जनता तथा पुलिस प्रशासन के परस्पर सहयोग से नैनाटिक्कर बाजार वासियों को अवैध पार्किंग से निजात मिलती दिख रही है। गौर हो कि नैनाटिक्कर बाजार में मनमर्जी से हर कहीं गाडि़यां बेतरतीब खड़ी रहती थीं। होटलों तथा ढाबों के बाहर निजी तथा सरकारी बसें खाना खाने के लिए बीच सड़क में काफी-काफी  देर के लिए खड़ी कर दी जाती थीं तथा टैक्सियां एवं प्राइवेट गाडि़यां भी जगह-जगह यहां वहां खड़ी कर दी जाती थीं, जिससे वाहन चालकों को तो असुविधा होती ही थी परंतु दुर्घटना का भी डर बना रहता था। स्थानीय जनता ने ग्राम सभा में इस मसले को उठाया तो ग्राम सभा ने इस आशय का प्रस्ताव पारित कर के उपायुक्त सिरमौर, उपमंडलाधिकारी राजगढ़ तथा थाना अध्यक्ष पच्छाद को प्रेषित किया कि नाहन से आने वाली बसें वर्षाशालिका नौनाटिक्कर तथा सोलन से आने वाली बसें प्रेम शर्मा मोटर मैकेनिक की दुकान के पास सफेद पट्टी के अंदर खड़ी हो सकेंगी। सराहां तथा कुम्हारहट्टी जाने वाली टैक्सियों का भी पार्किंग स्थल निश्चित कर दिया गया है। अब कोई भी गाड़ी बाजार के मध्य खड़ी नहीं हो सकेगी। थाना अध्यक्ष पच्छाद ने सारी व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने के लिए दो पुलिस कर्मियों की ड्यूटी नैनाटिक्कर बाजार में लगा दी गई है। फलस्वरूप कोई भी बेतरतीब गाड़ी नैनाटिक्कर बाजार में खड़ी नजर नहीं आ रही है। पार्किंग व्यवस्था सुचारू रूप से तथा व्यवस्थित होने की वजह से स्थानीय जनता पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट है तथा आशान्वित है कि भविष्य में भी यह व्यवस्था इसी तरह सुचारू रूप से चलती रहेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App