नोटबंदी के बाद से नहीं खुला कोटलू की एटीएम का शटर

By: Feb 4th, 2017 12:05 am

करसोग  –  नोटबंदी का फैसला हुए भले ही तीन महीने होने जा रहे हैं, परंतु करसोग से लगभग 28 किलोमीटर दूर कोटलू में पंजाब नेशनल बैंक ेकी एटीएम का शटर उस दिन के बाद अभी तक बंद ही पड़ा हुआ है। इस कारण छह पंचायतों के लोगों को एटीएम से पैसा निकालने के लिए लगभग 25 से 40 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ रहा है। इस ओर गौर करते हुए कोटलू में मात्र एक पीएनबी की एटीएम को नोट उगलने लायक जल्द किया जाना चाहिए। इस बारे ग्राम पंचायत सराहन के प्रधान यशवंत ठाकुर, उपप्रधान बिशन दास, उपप्रधान नारायण सिंह आदि ने कहा कि लगभग तीन महीने से कोटलू की एटीएम पूरी तरह ठप पड़ी हुई है, जिस कारण कोटलू क्षेत्र के आसपास की ग्राम पंचायत नांज, ग्राम पंचायत सराहन, ग्राम पंचायत तेबन, ग्राम पंचायत गवालपुर, ग्राम पंचायत पोखी आदि के हजारों लोगों के पास एटीएम कार्ड तो हैं, परंतु एटीएम पूरी तरह बंद पड़ी हुई है। हालांकि नोटबंदी के बाद गौर किया जाए तो उपमंडल मुख्यालय करसोग की एटीएम भी आए दिन खाली ही नजर आती हैं, परंतु कोटलू के एटीएम का शटर तो नोटबंदी के बाद ऐसा बंद हुआ जो खुलने का नाम ही नहीं ले रहा है। कोटलू में मात्र एक एटीएम होने की स्थिति में आपातकालीन परिस्थितियों के दौरान जब पैसों की जरूरत पड़ती है तो लोगों को 25 से 40 किलोमीटर करसोग या फिर रामपुर की तरफ जाना पड़ता है, तब एटीएम की सुविधा नसीब हो पा रही है। पंचायत प्रधान यशवंत ठाकुर ने कहा कि पांच दिन के अंदर कोटलू की एटीएम खोलते हुए पैसा निकालने की सुविधा बहाल नहीं हुई तो धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। इस बारे स्थानीय पंजाब नेशनल बैंक के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक राजीव कुमार ने कहा कि जानकारी ध्यान में आते ही पूरा मामला मंडल कार्यालय के ध्यान में लाते हुए प्रयास किए जा रहे हैं कि जल्द से जल्द कोटलू की एटीएम सुविधा प्रदान करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App