न्यू पेंशन स्कीम शिक्षकों के साथ धोखा

By: Feb 13th, 2017 12:05 am

ऊना —  टीजीटी आर्ट्स एसोसिएशन ने न्यू पेंशन स्कीम (एनपीएस) का कड़ा विरोध किया है। एसोसिएशन के मुताबित यह पेंशन स्कीम शिक्षक वर्ग के हितों के साथ विश्वासघात से कम नहीं है। इसका लाभ नहीं बल्कि शिक्षक वर्ग को आगामी भविष्य में नुकसान ही उठाना पड़ेगा, जिसके चलते सरकार, शिक्षा विभाग को इस ओर उचित कदम उठाने की आवश्यकता है। वहीं, एसोसिएशन ने गत वर्ष पंचायत चुनावों में ड्यूटी निभाने वाले शिक्षकों को टीए, डीए की अभी तक अदायगी नहीं होने पर भी कड़ा रोष जताया है। इन शिक्षकों ने न केवल जिला ऊना में बल्कि ऊना जिला के अलावा अन्य जिलों में भी चुनावी ड्यूटी दी है, लेकिन अभी तक इन शिक्षकों को टीए, डीए की अदायगी नहीं की गई है। टीजीटी आर्ट्स एसोसिएशन की बैठक का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय इस बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष संजीव राजन ने की। बैठक में शिक्षकों की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। सरकार से मांगों को पूरा करने की मांग की गई। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षकों की मांगों को लेकर गंभीर नहीं दिख रही है। शिक्षक वर्ग के हितों को दरकिनार किया जा रहा है। आए दिन शिक्षक विरोधी नई-नई नीतियां बनाई जा रही हैं, जिसे शिक्षक वर्ग सहन नहीं करेगा। उन्होंने कहा सरकार से मांग की है कि अनुबंध शिक्षकों को पांच साल के कार्यकाल में बजाय तीन साल के कार्यकाल में नियमित किया जाए। दो वर्ष की प्रोबेशन अवधि तुरंत प्रभाव से समाप्त किया जाए। ऐसे टीजीटी जो शिक्षा विभाग में अभी तक कन्फर्मड नहीं हुए हैं, उन्हें उचित माध्यम से कन्फर्मड किया जाए। उन्होंने मांग की कि जिन टीजीटी शिक्षकों के नाम अभी तक वरिष्ठता सूची में दर्ज नहीं हैं उनके नाम कार्यालय द्वारा शीघ्र मंगवाएं जाएं, ताकि उन्हें भी पीजीटी प्रोमोशन का लाभ मिल सके। इसके अलावा शिक्षकों को गैर शिक्षण कार्याें में नहीं लगाया जाए। इससे शिक्षकों का समय विद्यार्थियों को पढ़ाने के बजाय अन्य कार्यों में ही व्यर्थ हो जाता है। उल्लेखनीय है कि शिक्षक एसोसिएशन द्वारा एसडीएम अंब को मांगों को लेकर ज्ञापन प्रेषित किया था, जिसके चलते कुछ कर्मचारियों को पंचायत चुनावी ड्यूटी का टीए, डीए मिल गया था, लेकिन वर्तमान में अन्य कर्मचारी भी हैं, जिन्हें यह लाभ नहीं मिल पाया है। बैठक में जिला महासचिव जरनैल सिंह राणा, कोषाध्यक्ष संजीव कुमार, उपप्रधान गुलजारी लाल, जयपाल, चरणपाल, मुख्य सलाहकार यशपाल, सुशील कुमार, प्रेस सचिव रणजीत सिंह, महिला विंग जिला अध्यक्ष अनामिका शुक्ला, अनिता शर्मा, रेणु डोगरा, नीलम देवी, अनु बाला, दीपक शर्मा, प्रवीण कुमारी, तृप्ता देवी, अंजना शर्मा, गगरेट खंड प्रधान राजेंद्र राणा, महासचिव रविंद्र गुलेरिया, अंब प्रधान सुनीत सिंह राणा, बंगाणा खंड प्रधान सुरेंद्र कुमार, महासचिव सुनील कुमार, रामपा पाल सोंखला, मोती राम, कुलदीप कुमार, राजकुमार, संजीव कुमार, शशि कुमार, महेंद्र सिंह सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App