पंचकूला में लगा डिजिधन मेला

By: Feb 20th, 2017 12:02 am

पंचकूला —  केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुज्जर ने कहा कि देश में 100 डिजिधन मेलों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि लोगों को कैशलैस ट्रांजेक्शन के प्रति प्रेरित किया जा सके। अब तक 56 मेलों का आयोजन किया जा चुका है। गुरुग्राम, सोनीपत के बाद यह पंचकूला में रविवार को हरियाणा का तीसरा डिजिधन मेला है। गुज्जर हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा के साथ पंचकूला के सेक्टर-पांच स्थित परेड ग्राउंड में डिजीधन मेले का शुभारंभ करने के उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने जिला प्रशासन पंचकूला विशेषकर उपायुक्त गौरी पराशर जोशी के प्रयासों व प्रबंधों की सराहना की, जिन्होंने मात्र दो दिनों के नोटिस पर ही भव्य डिजिधन मेले का सफ ल आयोजन किया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इन मेलों के तहत डिजी ग्राहक, व्यापारी योजना के तहत प्रतिदिन पुरस्कार निकाले जाते हैं। ग्राहक योजना के तहत कम से कम 50 व अधिकतम 3000 रुपए के कैशलैस ट्रांजेक्शन पर प्रतिदिन 15 हजार पुरस्कार दिए जाते हैं। व्यापारी योजना के तहत साप्ताहिक पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल, 2017 को मेगा पुरस्कारों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें एक करोड़, 10 लाख व पांच लाख रुपए के प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिए जाएंगे।  मेले में बसंत उत्सव के गीतों की शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई, जिसमें दिल्ली की इंडिया गोट टैलेंट में सातवें स्थान पर रही सिंगर पूर्णिमा सुल्तान व उसकी टीम व खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी सुनीता नैन की देख-रेख में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान पर तैयार किया गया टिब्बी के बच्चों की प्रस्तुति की लोगों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की। डिजीधन मेले के चार लक्की विजेताओं के पुरस्कार भी निकाले गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App