पंडोह में थर्ड आईआरबी ने मनाया स्थापना दिवस

By: Feb 12th, 2017 12:01 am

पंडोह – भारतीय आरक्षित वाहिनी पंडोह के इंद्र भक्त नेगी स्टेडियम में 11वें स्थापना दिवस का आयोजन किया गया। इसमें समादेशक ओमापति जम्वाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर भव्य परेड की सलामी ली। समादेशक ओमापति जम्वाल ने कहा कि पंडोह में भारतीय तृतीय पुलिस वाहिनी वर्ष 2015 तक काम करती रही है। अब इसे तृतीय भारत आरक्षित वाहिनी का दर्जा  मिला है। वहीं कार्यक्रम में हिमालयन पब्लिक स्कूल, सर्वोदय पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल अपर पंडोह, जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह, प्राथमिक पाठशाला अपर पंडोह व हाई स्कूल पंडोह ने देशभक्ति गीत, पंजाबी भांगड़ा,  हरियाणवी, पहाड़ी नाटी प्रस्तुत की। वहीं आरक्षी विनोद कुमार ने दो पहाड़ी गीत सुना कर वाहवाही लूटी। स्थापना दिवस के समापन अवसर पर समादेशक द्वारा सभी प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर वाहिनी के उपसमादेशक योगराज जरयाल, हिरदु राम उपाधीक्षक, अनिल कुमार व कुशाल कुमार तथा एएसआई सुरेंद्र पठानिया सहित पंडोह पंचायत की प्रधान शीला देवी व उपप्रधान इंद्रजीत शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App