परमाणु हथियारों को बनाएंगे अत्याधुनिक

By: Feb 25th, 2017 12:02 am

वॉशिंगटन— अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह अमरीका के न्यूक्लियर हथियारों के जखीरे को अत्याधुनिक बनाना चाहते हैं, क्योंकि हथियारों की क्षमता में अमरीका अन्य देशों से काफी पिछड़ गया है। एक इंटरव्यू में ट्रंप ने यह भी कहा है कि नॉर्थ कोरिया के द्वारा खड़े किए गए खतरे को चीन आसानी से सुलझा सकता है बशर्ते वह ऐसा करने की इच्छा रखता हो। इसके साथ ही ट्रंप ने यूरोपियन यूनियन का भी एक गवर्निंग बॉडी के तौर पर समर्थन किया है और उन्होंने इजरायल-फिलिस्तीन विवाद को सुलझाए जाने को तरजीह देने की बात कहते हुए कहा कि वह ऐसे नतीजे से संतुष्ट होंगे, जहां दोनों पक्ष सहमत हों। बता दें कि 20 जनवरी को अमरीकी राष्ट्रपति का पदभार संभालने के बाद ट्रंप ने पहली बार न्यूक्लियर हथियारों के ऊपर कोई कॉमेंट दिया है। ट्रंप से उनके द्वारा दिसंबर महीने में किए गए ट्वीट के बारे में भी पूछा गया, जिसमें कहा गया था कि अमरीका को खुद को मजबूत करते हुए अपने न्यूक्लियर हथियारों के जखीरे को बढ़ाना चाहिए। ट्रंप ने कहा कि न्यूक्लियर हथियारों को तब तक बढ़ाए जाना चाहिए, जब तक कि दुनिया इस मामले में समझदारी नहीं दिखाती।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App