पल्ली खड्ड पर 1.72 करोड़ का पुल

By: Feb 14th, 2017 12:05 am

नालागढ़ – नालागढ़ उपमंडल के नवांनगर व अंबवाला के मध्य पल्ली खड्ड पर पुल निर्माण होने से हजारों ग्रामीणों की चिरलंबित मांग भी पूरी होगी, वहीं 1.72 करोड़ की लागत से बनने वाले इस पुल से लोगों को राहत मिलेगी। यह पुल खासतौर पर बरसात के दिनों में दिक्कतें झेलने वाले करीब डेढ़ दर्जन गांवों के ग्रामीणों को लाभ पहुंचाएगा। इस पुल निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग ने टेंडर अवार्ड कर दिए हैं और इसकी ड्राइंग भी अपू्रव हो गई है। जल्द ही इसका कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार नालागढ़ उपमंडल के पल्ली खड्ड पर पहली बार पुल निर्माण का कार्य हो रहा है। इस पुल निर्माण से ग्रामीणों को राहत मिलेगी। पल्ली खड्ड पर बनने वाले सिंगल लेन 41.50 मीटर स्पैन पुल से अंबवाला, गुरदासपुरा, चनौबरी, वैद्य का जोहड़, रतवाड़ी, खाला, करोड़ा सहित करीब 20 गांवों के 6000 लोग लाभान्वित होंगे। पुल न होने के अभाव में इन गांवों के लोगों की दिक्कतें झेलनी पड़ रही थीं। पुल न होने का खामियाजा लोगों सहित स्कूली बच्चों को भी भुगतना पड़ता था, लेकिन अब पुल निर्माण होने से ग्रामीणों की समस्या का स्थायी समाधान होगा। लोक निर्माण विभाग नालागढ़ के एक्सईएन एसके अत्री ने कहा कि नाबार्ड से पुल के लिए 1.72 करोड़ की धनराशि स्वीकृत होने के बाद इसके टेंडर अवार्ड होने के बाद इसकी ड्राइंग अप्रूव होकर आ गई है और जल्द ही यहां पुल निर्माण कार्य आरंभ होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App